आईपीएल में खिलाड़ियों के फॉर्म को देखने के बाद ही टी20 वर्ल्ड कप की फाइनल स्क्वॉड की घोषणा होगी: एमएसके प्रसाद - क्रिकट्रैकर हिंदी

आईपीएल में खिलाड़ियों के फॉर्म को देखने के बाद ही टी20 वर्ल्ड कप की फाइनल स्क्वॉड की घोषणा होगी: एमएसके प्रसाद

उनके मुताबिक खिलाड़ियों को टी20 वर्ल्ड कप से पहले इस प्रारूप में पहले अफगानिस्तान और फिर आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करना बेहद जरूरी है।

MSK Prasad
MSK Prasad. (Photo Source: Twitter)

स्टार स्पोर्ट्स के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में पूर्व मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज और उसके बाद टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम की चयन रणनीति को लेकर बड़ा खुलासा किया। उनके मुताबिक खिलाड़ियों को टी20 वर्ल्ड कप से पहले इस प्रारूप में पहले अफगानिस्तान और फिर आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करना बेहद जरूरी है।

बता दें, 11 जनवरी से भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज खेली जानी है जिसके लिए भारतीय टीम की घोषणा हो चुकी है। भारतीय टी20 टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी हुई है। रोहित शर्मा भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे जबकि विराट कोहली इस प्रारूप में अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण रन बनाना चाहेंगे। हार्दिक पांड्या चोटिल होने की वजह से अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली सीरीज में नहीं खेलेंगे जबकि केएल राहुल को आराम दिया गया है और उनकी जगह विकेटकीपर के रूप में संजू सैमसन और जितेश शर्मा को टीम में शामिल किया गया है।

एमएसके प्रसाद ने कहा कि, ‘मुझे लगता है कि दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली को थोड़ा आराम दिया गया है। ऐसा जरूरी भी था क्योंकि आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में इन दोनों के खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्हें ब्रेक जरूर मिलना चाहिए था। अब अफगानिस्तान के खिलाफ यह दोनों ही खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे। मेरा यही मानना है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप का भाग जरूर होंगे और उन्हें इसी सीरीज से खेलना शुरू कर देना चाहिए।’

एमएसके प्रसाद ने आगे कहा कि, ‘सवाल यह उठता है कि यह दोनों ही खिलाड़ी आखिरी टी20 वर्ल्ड कप के बाद क्यों नहीं खेले थे? उन्हें आराम इसलिए दिया गया था क्योंकि इसके बाद टीम को वनडे वर्ल्ड कप खेलने था और वनडे में इन दोनों ही खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन करना था। और इन्होंने ऐसा ही किया। यही वजह है कि बाकी युवा खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा मौका मिला। टीम मैनेजमेंट और चयनकर्ता सही सोच रहे हैं। उस समय उन्हें वनडे क्रिकेट और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पर फोकस करना था। अब हम लोग टी20 क्रिकेट की ओर बढ़ रहे हैं और उनका फोकस इसी फॉर्मेट में होना चाहिए।’

टी20 वर्ल्ड कप की फाइनल टीम को लेकर पूर्व भारतीय चयनकर्ता ने रखा अपना पक्ष

एमएसके प्रसाद ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 की फाइनल टीम को लेकर कहा कि, ‘मुझे लगता है कि विराट और रोहित जैसे खिलाड़ी और शमी, बुमराह, सिराज, जडेजा और हार्दिक को टीम में जरूर शामिल किया जाना चाहिए। यह सभी टीम के महत्वपूर्ण पहलू हैं। कुछ और भी जगह है जहां मैं श्रेयस अय्यर और संजू सैमसन को रखना चाहूंगा। अगर केएल राहुल विकेटकीपिंग करते हैं तो आपके दूसरे कीपर कौन होगा? क्या हो अगर ऋषभ पंत फिट हो या ईशान किशन तैयार हो? अगर यह दोनों ही खिलाड़ी फिट रहते हैं तो टॉप ऑर्डर में कौन खेलेगा?

मुझे नहीं लगता कि हमें उनके जैसे खिलाड़ी की टॉप ऑर्डर में जरूरत है। हमें मिडिल ऑर्डर में कोई चाहिए और अगर संजू सैमसन भी चयन लिस्ट में शामिल होते हैं तो इन सभी खिलाड़ियों में चुनना बहुत ही मुश्किल होगा। इंडियन प्रीमियर लीग के बाद यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल के फॉर्म पर निगरानी रखी जाएगी। चयनकर्ताओं को काफी परेशानी होने वाली है।’

 

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए