मेरा प्लान मैच को अंत तक लेकर जाना था- प्रभसिमरन सिंह ने बताया दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपना गेम प्लान - क्रिकट्रैकर हिंदी

मेरा प्लान मैच को अंत तक लेकर जाना था- प्रभसिमरन सिंह ने बताया दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपना गेम प्लान

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए प्रभसिमरन सिंह ने लगाया शानदार शतक।

Prabhsimran Singh (Pic Source-Twitter)
Prabhsimran Singh (Pic Source-Twitter)

आईपीएल 2023 के 59 वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 31 रनों से हराया। बता दें पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए। वहीं इसके जवाब में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने बेहतरीन शुरूआत की लेकिन फिर ये टीम मात्र 136 रन ही बना पाई।

बता दें पंजाब किंग्स के जीत के पीछे की सबसे बड़ी वजह प्रभसिमरन सिंह की शतकीय पारी रही। दरअसल इस टीम की ओर से इस खिलाड़ी को छोड़कर किसी भी बल्लेबाज ने बड़ी पारी नहीं खेली। बता दें प्रभसिमरन सिंह ने 65 गेंदों का सामना कर 103 रनों की पारी खेली। जिसमें 10 चौके और 6 छक्के शामिल हैं। दरअसल इस मुकाबले में उन्होंने अपने आईपीएल करियर का पहला शतक जड़ा।

मेरा प्लान गेम को डीप लेकर जाना का था- प्रभसिमरन सिंह 

इस शानदार पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वहीं मैच खत्म होने के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी में प्रभसिमरन सिंह ने अपनी पारी को लेकर बात की। उन्होंने बताया कि, उनकी इस बेहतरीन बल्लेबाजी के पीछे का राज क्या है? उन्होंने कहा कि, हमने टॉप ऑर्डर के विकेट बहुत जल्दी जल्दी गंवा दिए थे और इस कारण मेरा प्लान गेम को डीप लेकर जाना का था।

उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, मैं टीम के साथ लंबे समय से जुड़ा हुआ हूं और जब आपको लगातार मौके मिलते हैं तो फिर आप उसका फायदा जरूर उठाते हैं। शुरूआत में विकेट थोड़ी कठिन थी और इस कारण से मैंने पार्टनरशिप बनाने पर जोर दिया और कुछ गेंदबाजों को टार्गेट भी किया।

प्रभसिमरन सिंह ने कहा कि, मैं सीनियर प्लेयर्स से भी हमेशा सलाह लेता रहता हूं। मैनेजमेंट ने मुझे जो मौका दिया है, उसके लिए मैं उनका बहुत आभारी हूं। वहीं पंजाब किंग्स की अगर बात करें तो इस सीजन उन्होंने अब तक 12 मैच खेले हैं, जिसमें से इस टीम ने 6 मैच में जीत और 6 मैच में हार का सामना किया है। पॉइंट्स टेबल में यह टीम छठे स्थान पर है।

close whatsapp