इस देश मे बनी प्लास्टिक की क्रिकेट पिच, अंडर-19 से होगा उद्घाटन - क्रिकट्रैकर हिंदी

इस देश मे बनी प्लास्टिक की क्रिकेट पिच, अंडर-19 से होगा उद्घाटन

Hybrid pitch in England
Hybrid pitch in England. (Photo Source: Twitter)

क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसमें हर रोज नए नए प्रयोग किए जाते हैं. वहीं पूरी दुनिया में अभी T20 क्रिकेट का प्रचलन बढ़ता ही जा रहा है और डे नाईट मैच भी ज्यादा ही हो रहे हैं. वही अब एक नया प्रयोग पिच पर किया गया है. इंग्लैंड में इस बार एक प्लास्टिक की पिच तैयार की गई है जो देखने से प्लास्टिक की तरह नहीं बल्कि हुबहू असली पिच की तरह नजर आएगा.

प्लास्टिक की ये नई पिच इंग्लैंड की काउंटी टीम डर्बीशायर ने यह हाइब्रिड पिच तैयार करवाया है. इस पिच का कुछ हिस्सा प्लास्टिक से बना है. लेकिन कुछ दूर से देखने पर इस प्लास्टिक के पिच को कोई ये नही कह सकता कि इस पिच को बनाने में प्लास्टिक का इस्तेमाल किया गया है. लेकिन टीम डर्बीशायर इसका इस्तेमााल सीधे किसी फर्स्ट क्लास टूर्नामेंट में नहीं करेगी. इसे सबसे पहले सेकंड 11 और अंडर-19 क्रिकेट से इस पिच का इस्तेमाल करेगी.

Ben Stokes
Ben Stokes. (Photo Source: Twitter)

इस प्लास्टिक से बने पिच का टेस्ट इंग्लैंड के कई दिग्गज खिलाड़ियों ने लिया है. इंग्लैंड के क्रिस वोक्स और बेन स्टोक्स ने इस पिच पर गेंदबाजी की है. और उनका मानना है कि इस पिच पर तेजी और उछाल ज्यादा है. इनलोगो ने पिछले साल ही एजबेस्टन में खेले गए डे नाईट टेस्ट मैच में सबसे पहले गेंदबाजी की थी.

सबसे बड़ी बात ये है कि इन पिचों का मिजाज हर मौसम में एक होगा इसलिए इस पिच पर टेस्ट और फर्स्ट क्लास मैच खेलना सही नही होगा. लेकिन आने वाले समय मे ऐसी पिचों पर ट्वेंटी ट्वेंटी मैच खेला जा सकता है.

close whatsapp