रिपोर्ट्स: नेपाल टी-20 लीग का आधे से ज्यादा टूर्नामेंट हुआ संपन्न, फिर भी खिलाड़ियों और ब्रॉडकास्टर्स को नहीं मिला पेमेंट - क्रिकट्रैकर हिंदी

रिपोर्ट्स: नेपाल टी-20 लीग का आधे से ज्यादा टूर्नामेंट हुआ संपन्न, फिर भी खिलाड़ियों और ब्रॉडकास्टर्स को नहीं मिला पेमेंट

एक कमेंटेटर के रूप में नेपाल टी-20 लीग को जब मैंने काफी पास से देखा तो मुझे काफी हैरान कर देने वाली चीजें दिखी: प्रतियोगिता के कमेंटेटर सचिन तिमलसेना

Nepal T20 league (Pic Source-Twitter)
Nepal T20 league (Pic Source-Twitter)

नेपाल टी-20 लीग से बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें, इस शानदार लीग के आयोजक लीग के बीच में ही अपने देश को छोड़कर कहीं चले गए हैं जिसकी वजह से कुछ अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी असहाय हो गए हैं और यह उनके भविष्य के लिए काफी बड़ा झटका हो सकता है। बता दें, नेपाल टी-20 लीग 24 दिसंबर 2022 से शुरू हुई थी लेकिन खिलाड़ियों और प्रशासकों को अभी तक उनका पैसा नहीं मिला है।

जैसे ही यह पता चला कि सेवन 3 स्पोर्ट्स के संस्थापक जतिन अहलूवालिया कथित तौर पर भारत भागने में कामयाब रहे हैं, खिलाड़ियों ने 3 जनवरी को मैदान पर उतरने से इंकार कर दिया। एक रिपोर्ट की माने तो संगठन ने क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ नेपाल (CAN) के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किया था जिसके परिणाम स्वरूप फ्रेंचाइजी लीग की स्थापना हुई थी।

CAN और अन्य पक्षों के साथ समझौते की शर्तों के अनुसार, सेवन 3 स्पोर्ट्स को पहले सीज़न के लिए 33 से 39 मिलियन नेपाली रुपये (यूएस $ 250,000-290,000) के बीच शुल्क का भुगतान करना था, जिसमें से पहले हाफ का भुगतान प्रतियोगिता से पहले करना था। दूसरा हाफ तब देना था तब टूर्नामेंट के आधे से ज्यादा मुकाबले समाप्त हो गए हो।

प्रतियोगिता के कॉमेंटेटर सचिन तिमलसेना ने वीडियो के जरिए किया बड़ा खुलासा

इमर्जिंग क्रिकेट वेबसाइट की एक रिपोर्ट में कहा गया कि, ‘पोखरा एवेंजर्स एक अस्थायी उपाय में अपने खिलाड़ियों को अपनी जेब से भुगतान करने में सक्षम था, इस उम्मीद में कि टूर्नामेंट के लिए धन देने वालों से भुगतान अंततः होगा, हालांकि कई विदेशी खिलाड़ी, विशेष रूप से सिकंदर रजा, जिन्हें 2022 में उनके खेल के लिए तीन ICC पुरस्कारों के लिए नामांकित किया गया था, पहले ही घर लौट चुके हैं।’

वहीं प्रतियोगिता के कमेंटेटर सचिन तिमलसेना ने कहा कि, ‘एक कमेंटेटर के रूप में नेपाल टी-20 लीग को जब मैंने काफी पास से देखा तो मुझे काफी हैरान कर देने वाली चीजें दिखी। अब जब आयोजक पूरी तरह से गायब हो चुके हैं तो मैं भी इस लीग में एक ब्रॉडकास्टर या कमेंटेटर की तरह काम बिल्कुल नहीं करूंगा।’

इस बीच, प्रतियोगिता में अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगियों के लिए प्राप्त कानूनी कार्य परमिट के संबंध में एक पत्र नेपाली युवा और खेल मंत्रालय और प्राधिकरण जांच आयोग द्वारा राष्ट्रीय खेल परिषद को सौंपा गया है।

close whatsapp