अगर खिलाड़ी लगातार मुकाबले खेलते रहेंगे तो वो मानसिक रूप से काफी थक जाएंगे: शिखर धवन - क्रिकट्रैकर हिंदी

अगर खिलाड़ी लगातार मुकाबले खेलते रहेंगे तो वो मानसिक रूप से काफी थक जाएंगे: शिखर धवन

अगर खिलाड़ियों का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दुनिया के सामने रखना है तो खिलाड़ियों को भी काफी फ्रेश रहना होगा- शिखर धवन

Rohit Sharma and Shikhar Dhawan. (Photo by Dan Mullan/Getty Images)
Rohit Sharma and Shikhar Dhawan. (Photo by Dan Mullan/Getty Images)

तमाम लोग और क्रिकेट विशेषज्ञ इस बात को लेकर कई तरह के सवाल उठाते रहे हैं कि आखिर क्यों दिग्गज खिलाड़ियों (रोहित शर्मा और विराट कोहली) को इतना आराम दिया जा रहा है। इसी को लेकर उनके टीम के साथी शिखर धवन ने अपनी बात रखी है और कहा है कि अगर कोई खिलाड़ी लगातार मुकाबले खेलेगा तो वो मानसिक रूप से थका जाएगा।

उन्होंने आगे कहा कि अगर खिलाड़ियों का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दुनिया के सामने रखना है तो खिलाड़ियों को भी काफी फ्रेश रहना होगा। अगर खिलाड़ी थका रहेगा तो वो अच्छा प्रदर्शन कैसे कर पाएगा।

धवन के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इसलिए बदलाव होता है ताकि खिलाड़ियों को आराम दिया जा सके। अगर खिलाड़ी पूरी दुनिया में खेलने के लिए घूमता रहेगा तो वो थक ही जाएगा। उनके मुताबिक टॉप लेवल के खिलाड़ी इस बात को समझते हैं और उसी के तहत अपनी योजनाएं बनाते हैं जिससे कि वो मुकाबले भी खेल सकें और आराम भी कर सके।

शिखर धवन ने इंडिया टुडे को बताया कि, ‘अगर खिलाड़ी को अच्छा प्रदर्शन करना है तो फ्रेश रहना काफी जरूरी है। अगर खिलाड़ी लगातार मुकाबले खेलता रहेगा तो वो मानसिक रूप से थक जाएगा। इसलिए यह जरूरी है कि खिलाड़ियों को आराम दिया जाए।

शिखर धवन ने आगे कहा कि, ‘आख़िरकार क्रिकेटर भी इंसान ही है। मुझे लगता है कि टॉप लेवल के खिलाड़ी इस बात को समझते हैं और उसी के तहत अपनी योजनाएं बनाते हैं। मई महीने में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के खत्म होने के बाद रोहित और कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में हिस्सा नहीं लिया था।

ना ही आयरलैंड के खिलाफ और ना ही वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में। विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही टी-20 सीरीज में भी नहीं खेला है और उन्हें जिंबाब्वे के खिलाफ होने वाली तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज में भी टीम में शामिल नहीं किया गया है।

दीपक हुड्डा की सेलेक्शन को लेकर भी शिखर धवन ने दिया बयान

वहीं दूसरी और दीपक हुड्डा इस समय टी-20 में काफी शानदार फॉर्म में है। उन्होंने कुछ ही समय पहले आयरलैंड के खिलाफ अपने अंतरराष्ट्रीय टी-20 करियर का पहला शतक जड़ा। दीपक हुड्डा को लेकर शिखर धवन ने कहा कि ‘चाहे वो दीपक हो या कोई और यह सामान्य बात है। अगर बातचीत अच्छी है तो इसमें कोई परेशानी नहीं है।

कोई वजह रही होगी जिसकी वजह से हुड्डा को लगातार मुकाबलों में नहीं खिलाया जा रहा है। हर कप्तान और हर कोच की सोच काफी अलग होती है। तो जैसी उनकी योजनाएं होंगी उसी तरीके से वो लोग आगे बढ़ेंगे।

close whatsapp