आईपीएल नीलामी: इन खिलाड़ियों को आश्चर्यजनक रूप से नहीं मिला कोई खरीददार, रहे UNSOLD - क्रिकट्रैकर हिंदी

आईपीएल नीलामी: इन खिलाड़ियों को आश्चर्यजनक रूप से नहीं मिला कोई खरीददार, रहे UNSOLD

Murli Vijay ipl
Murli Vijay ipl (Photo Source – Twitter)

आईपीएल 2018 की नीमाली प्रक्रिया चल रही है। कई खिलाड़ियों को उम्मीद के मुताबिक बहुत ज्यादा रकम मिली जबकि कुछ युवा खिलाड़ियों ने राशि के मामले में दिग्गज खिलाड़ियों को भी मात दी। ऐसे में कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रहे जिनपर पहले राउंड की नीलामी में किसी भी फ्रेचाइजी टीम ने बोली नहीं लगाई।

हम आपको बता है उन्हीं खिलाड़ियों के लिस्ट के बारे में जिन्हें किसी ने नहीं खरीदा

क्रिस गेल- वेस्टइंडीज़ के दिग्गज बल्लेबाज़ क्रिस गेल के लिए किसी भी टीम ने कोई बोली नहीं लगाई और फिर RCB ने भी उन्हें राइट टू मैच के जरिए अपनी टीम में नहीं लिया।

जो रूट- इंग्लैंड के कप्तान जो रूट जो पहली बार आईपीएल नीलामी में हिस्सा ले रहे थे उनपर किसी टीम ने बोली नहीं लगाई। हालांकि टीम को पास इन अनसोल्ड खिलाड़ी को फिर से नीलामी में पाने का एक और विकल्प होगा।

मुरली विजय- टेस्ट में टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करने वाले मुरली विजय पर किसी भी टीम मालिक ने बोली नहीं लगाई। उनका ज्यादा खेलना टेस्ट मैच खेलना शायद इसका कारण हो सकता है।

हाशिम अमला- पंजाब के लिए पिछले सीजन में दो शतक लगाने वाले अमला के लिए किसी भी टीम ने बोली नहीं लगाई।

मार्टिन गप्टिल– न्यूज़ीलैंड के इस धुआंधार ओपनिंग खिलाड़ी पर किसी भी टीम ने बोली नहीं लगाई।

जेम्स फॉकनर– ऑस्ट्रेलिया के ऑल राउंडर खिलाड़ी फॉकनर पर भी किसी टीम मालिक ने बोली नहीं लगाई।

पार्थिव पटेल- विकेटकीपर बल्लेबाज़ पार्थिव पटेल पर किसी भी टीम ने कोई बोली नहीं लगाई।

जॉनी बेयरस्टो– इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज़ जॉनी बेयरस्टो पर भी किसी भी टीम ने बोली न लगाने का फैसला किया।

नमन ओझा- इस विकटकीपर बल्लेबाज़ पर किसी भी टीम ने बोली नहीं लगाई।

सैम बिलिंग्स– इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज़ सैम बिलिंग्स पर किसी भी टीम मालिक ने बोली नहीं लगाई।

मिचेल जॉनसन- ऑस्ट्रेलिया के इस तेज़ गेंदबाज़ पर किसी भी टीम मालिक ने बोली लगाना ठीक नहीं समझा और वो नहीं बिके।

जोश हेजलवुड़- जोश हेजलवुड़ पर भी किसी भी टीम मालिक ने बोली नहीं लगाई।

close whatsapp