युवा खिलाड़ियों के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के फैसले से आहत दिखे पूर्व दिग्गज महान खिलाड़ी ब्रायन लारा - क्रिकट्रैकर हिंदी

युवा खिलाड़ियों के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के फैसले से आहत दिखे पूर्व दिग्गज महान खिलाड़ी ब्रायन लारा

ब्रायन लारा के अनुसार इसे रोकने के लिए ICC को कुछ नियम बनाना चाहिए।

Brian Lara
Brian Lara. (Photo Source: Twitter)

पूर्व महान बल्लेबाज ब्रायन लारा वेस्टइंडीज के शानदार बल्लेबाजों में से एक माने जाते हैं। मौजूदा समय में वह सनराइजर्स हैदराबाद (IPL) के रणनीतिक सलाहकार और बल्लेबाजी कोच के रूप में काम कर रहे हैं। लारा ने युवा खिलाड़ियों के द्वारा टेस्ट क्रिकेट को महत्व न देने को लेकर प्रतिक्रिया दी है।

ब्रायन लारा के अनुसार युवा खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट की तुलना में टी-20 फॉर्मेट ज्यादा खेलना पसंद कर रहे हैं जो काफी निराशाजनक है। इसके अलावा उन्होंने SRH के कोचिंग स्टाफ के साथ काम करने को लेकर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि वह शानदार गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन के साथ काम करने के लिए उत्सुक हैं। मुरलीधरन और ब्रायन लारा कई बार मैदान में आमने-सामने दिखे हैं।

“देश के लिए खेलना पहले आना चाहिए”- ब्रायन लारा

पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने स्पोर्ट्स्टार पर बातचीत में कहा “सभी खिलाड़ियों को अपने देश के लिए खेलना पहले आना चाहिए। मैं वेस्टइंडीज के लिए खेला था जिससे मेरे लिए और भी रास्ते खुल गए। युवा खिलाड़ियों टेस्ट क्रिकेट को महत्व नहीं दे रहे हैं जो निराशाजनक है। आईसीसी द्वारा एक नियम बनाना चाहिए जिसमें कहा गया हो कि प्रत्येक खिलाड़ी को टी-20 लीग में खेलने से पहले अपने देश के लिए कुछ मैच खेलने चाहिए।”

इसके अलावा उन्होंने शेन वार्न को भी याद किया और कहा “शेन वार्न सबसे महान गेंदबाजों में से एक थे। हम कुछ शानदार मुकाबलों में एक साथ खेले हैं। लेकिन मैच के बाद वह सब कुछ भूलकर आपके साथ ड्रिंक करने को तैयार रहते थे। वह जहां भी गए हमेशा उनका प्रभाव सकारात्मक था।”

लारा ने भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के बारे में भी बात की और कहा “भारत के पास एक अच्छी टीम है फिर चाहे कोई भी उसका नेतृत्व करे। ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में हराना आसान बात नहीं है। इसके अलावा भारत की बेंच स्ट्रेंथ और मौजूदा समय में टीम में जिस तरह के तेज गेंदबाज हैं। वह टीम की ताकत को बयां करता है। शांत दिमाग के साथ रोहित एक बेहतर कप्तान साबित होंगे जिसमें उनको कोहली सहित अन्य खिलाड़ियों का भी पूरा सम्मान हासिल है।”

close whatsapp