CT2025: टीम इंडिया के चैंपियन बनने के बाद पीएम मोदी ने दी सभी खिलाड़ियों को ढेर सारी शुभकामनाएं
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मैच में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ चार विकेट से जीत दर्ज की।
अद्यतन - Mar 9, 2025 10:51 pm

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मैच में टीम इंडिया ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ चार विकेट से जीत दर्ज की। इस मैच में टीम इंडिया की ओर से सभी खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। तमाम भारतीय फैंस टीम इंडिया के इस प्रदर्शन से काफी खुश है।
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी टीम इंडिया की खिताब जीत पर खुशी जाहिर की है और सभी खिलाड़ियों को उनकी जीत के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दी है। पीएम नरेंद्र मोदी को हमेशा ही खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए देखा जाता है और उन्होंने 9 मार्च को भी भारतीय खिलाड़ियों को चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल जीतने पर बधाई दी।
पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘बहुत ही शानदार मैच और बेहतरीन रिजल्ट। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को घर लाने से हम सब क्रिकेट टीम से काफी सम्मानित महसूस कर रहे हैं। इस पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया है। गजब का ऑलराउंड प्रदर्शन करने के लिए हमारी टीम को ढेर सारी शुभकामनाएं।’
यह रहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ट्वीट:
An exceptional game and an exceptional result!
Proud of our cricket team for bringing home the ICC Champions Trophy. They’ve played wonderfully through the tournament. Congratulations to our team for the splendid all round display.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 9, 2025
टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को फाइनल में हराया
पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 251 रन बनाए। टीम की ओर से बेहतरीन खिलाड़ी डेरिल मिचेल ने दमदार बल्लेबाजी करते हुए 63 रन की बहुमूल्य पारी खेली। वह एकमात्र बल्लेबाज थे जिन्होंने टीम इंडिया के गेंदबाजों के ऊपर दबाव बनाया हुआ था।
डेरिल मिचेल के अलावा इस मैच में माइकल ब्रेसवेल ने 53* रन की पारी खेली। सलामी बल्लेबाज रचिन रवींद्र ने 37 रन का योगदान दिया, जबकि विल यंग 15 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए। टीम इंडिया की ओर से गेंदबाजी में वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट झटके जबकि मोहम्मद शमी और रविंद्र जडेजा ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की ओर से कप्तान रोहित शर्मा ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 83 गेंद पर 76 रन की मैच विनिंग पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान रोहित शर्मा ने 7 चौके और तीन छक्के जड़े। सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे और 31 रन बनाकर आउट हो गए। अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि, टीम की ओर से श्रेयस अय्यर ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 48 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया। अक्षर पटेल ने 29 रन की पारी खेली।