पीएम मोदी को भी सता रही है ऋषभ पंत की चिंता, ट्वीट कर सेहत के लिए की दुआ
पंत को पैर, माथे, पीठ और सिर में चोटें आई हैं।
अद्यतन - Dec 30, 2022 6:49 pm

आज 30 दिसंबर का दिन खेल जगत के लिए बड़ा ही दुख भरा रहा है। पहले ब्राजील के महान फुटबाॅलर पेले ने इस दुनिया को अलविदा कहा तो उसके बाद भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत एक कार एक्सीडेंट में बुरी तरह घायल हो गए हैं। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार ऋषभ पंत की चोटें इतनी गंभीर बताई जा रही है कि वे लगभग 1 से 1.5 साल तक 22 गज की पट्टी से दूर रह सकते हैं।
बता दें कि ऋषभ पंत की कार का एक्सीडेंट रूड़की के पास मोहम्मदपुर जाट के नजदीक हुआ। हादसा इतना खतरनाक था कि रेंलिग से टकराने के बाद तुरंत ही पंत की कार में आग लग गई। तो वहीं अब पंत के ठीक होने को लेकर फैंस समेत तमाम बड़ी हस्तियां पोस्ट करती हुई नजर आ रही है। पुलिस के अनुसार यह घटना नींद की झपकी आने की वजह से हुई है।
पीएस मोदी ने ऋषभ पंत के लिए मांगी दुआ
बता दें कि ऋषभ पंत के लिए दुआ मांगने वालों में अब देश के प्रधानमंत्री का नरेंद्र मोदी का नाम भी जुड़ गया है। गौरतलब है कि आज पीएम मोदी की मां हीरा बा का भी निधन हो गया है।
लेकिन इस दुख की घड़ी में थोड़ा समय निकालकर पीएम मोदी ने पंत के अच्चे स्वास्थ्य की कामना करते हुए लिखा, जाने माने क्रिकेटर ऋषभ पंत के हादसे से व्यथित हूं। मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य और कल्याण के लिए प्रार्थना करता हूं।
Distressed by the accident of noted cricketer Rishabh Pant. I pray for his good health and well-being. @RishabhPant17
— Narendra Modi (@narendramodi) December 30, 2022
पंत की हालत में हो रहा है सुधार
बता दें कि घटना के बाद सिविल हाॅस्पिटल में प्राथमिक उपचार के बाद पंत का इलाज देहरादून के मैक्स हाॅस्पिटल में हो रहा है। पंत की हालत पर हाॅस्पिटल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. दिशांत याग्निक ने कहा, हम अभी भी उसकी जांच कर रहे हैं। फिलहाल उनकी हालत स्थिर है, कोई बड़ी चिंता की बात नहीं है।