PM नरेंद्र मोदी के गले लगते ही रो पड़े Mohammad Shami..

PM नरेंद्र मोदी के गले लगते ही रो पड़े मोहम्मद शमी, सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर कर भावुक हुआ गेंदबाज

7 मैचों में 24 विकेट अपने नाम कर शमी सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने।

Mohammad Shami Narendra Modi (Photo Source: X/Twitter)
Mohammad Shami Narendra Modi (Photo Source: X/Twitter)

Mohammad Shami: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। भारत को 6 विकेट से मात देकर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने छठी बार वर्ल्ड कप खिताब पर कब्जा किया। बड़े और हाई प्रेशर मैचों में अपने आप को किस तरह प्रस्तुत करना है ये इस टीम से बेहतर कोई नहीं जानता है। वहीं आईसीसी टूर्नामेंट्स में एक बार फिर टीम इंडिया के हाथ निराशा लगी।

हार के बाद सारे खिलाड़ी काफी टूट गए हैं, इस हार को पचा पाना मुश्किल है। इस बीच सोशल मीडिया पर रोते मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) को दिलासा देते हुए पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर वायरल हो रही है।

दुर्भाग्य से कल हमारा दिन नहीं था- Mohammad Shami

मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) वर्ल्ड कप 2023 के शुरूआती मैचों का हिस्सा नहीं थे। फिर हार्दिक पांड्या के चोटिल होने के बाद प्लेइंग 11 में उनकी एंट्री हुई। 7 मैचों में 24 विकेट अपने नाम कर शमी सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। लेकिन फाइनल में वह टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ नहीं दे पाए, जिसका मलाल उन्हें रहेगा। भारत के हार के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खिलाड़ियों से मिलने ड्रेसिंग रूम में गए थे और उनका हौसला अफजाई किया।

इस दौरान नरेंद्र मोदी ने शमी को गले लगाकर दिलासा दिया। जिसकी तस्वीर साझा करते हुए मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘दुर्भाग्य से कल हमारा दिन नहीं था। मैं पूरे टूर्नामेंट के दौरान हमारी टीम और मेरा समर्थन के लिए सभी भारतीयों को धन्यवाद देना चाहता हूं। विशेष रूप से ड्रेसिंग रूम में आने और हमारा उत्साह बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभारी हूं। हम वापसी करेंगे।’

यह भी पढ़े- CWC 2023: फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की जीत और भारत की हार पर बेहद खुश हैं बाबर आजम और शाहीन अफरीदी!

भारत के हार के बाद नरेंद्र मोदी ने लिखा था स्पेशल मैसेज

नरेंद्र मोदी ने टीम इंडिया के हार के बाद सोशल मीडिया पर लिखा था, ‘डियर टीम इंडिया, वर्ल्ड कप के दौरान आपकी प्रतिभा और दृढ़ संकल्प उल्लेखनीय था। आपने ग्रेट स्पीरिट के साथ खेला और देश को बहुत गौरव दिलाया। हम आज और हमेशा आपके साथ खड़े हैं।’

close whatsapp