MS Dhoni and Mihir Diwakar

MS Dhoni के पूर्व बिजनेस पार्टनर मिहिर दिवाकर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

मिहिर पर जयपुर में क्रिकेट एकडेमी खोलने के नाम पर लोगों से फ्रॉड का आरोप लगा है।

MS Dhoni and Mihir Diwakar (Photo Source: Google)
MS Dhoni and Mihir Diwakar (Photo Source: Google)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के जारी सीजन के बीच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक धोनी के पूर्व बिजनेस पार्टनर मिहिर दिवाकर को धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। उन पर जयपुर में क्रिकेट एकडेमी खोलने के नाम पर लोगों से फ्रॉड का आरोप लगा है।

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, मिहिर दिवाकर ने आरके स्पोर्टस नाम की एक कंपनी की स्थापना की थी, जहां उन्होंने कथित तौर पर एक एकडेमी खोलने के लिए धन इकठ्टा किया था। लेकिन न तो एकडेमी खुली और न ही उन्होंने पैसे वापस लौटाए। उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि उनके और धोनी के बीच समझौता हुआ है ताकि एमएस धोनी स्पोर्ट्स एकेडमी और अन्य को फ्रेंचाइजी प्रदान किया जा सके।

दिवाकर को नोएडा से पकड़ा गया

ऐसा तब हुआ जब धोनी ने उन्हें जयपुर में एकडेमी खोलने के लिए अपने नाम का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं दी थी। अब बुधवार को नोएडा (यूपी) से दिवाकर को पकड़ा गया और मामले में औपचारिक गिरफ्तारी के लिए जयपुर लाया गया जाएगा।

इस मामले में जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ ने कहा कि, 2023 में करणी विहार थाने में आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया था। पैसे लेने के बाद आरोपी ने न तो एकेडमी खोली और न ही पैसे लौटाए। उन्होंने यह भी कहा कि एमएस धोनी ने खुद पिछले साल जयपुर में दिवाकर के खिलाफ आपराधिक शिकायत दर्ज कराई थी।

बात करें एमएस धोनी की तो इस वक्त वह आईपीएल का 17वां संस्करण खेलने में व्यस्त है। माना जा रहा है कि यह उनका आखिरी आईपीएल सीजन होगा। इसलिए फैन्स भी CSK के हर मैच में मैदान पर धोनी और टीम को चीयर करने के लिए भारी संख्या में पहुंच रहे हैं। बता दें कि धोनी के नेतृत्व में CSK ने पांच बार खिताब जीता है।

close whatsapp