प्रभसिमरन सिंह ने अपना IPL शतक युवराज सिंह और अपने दादा को समर्पित किया - क्रिकट्रैकर हिंदी

प्रभसिमरन सिंह ने अपना IPL शतक युवराज सिंह और अपने दादा को समर्पित किया

पंजाब किंग्स ने अभी तक 12 मुकाबलों में 6 में जीत दर्ज की है जबकि छह में टीम को हार का सामना करना पड़ा है।

Yuvraj Singh and Prabhsimran Singh (Pic Source-Twitter)
Yuvraj Singh and Prabhsimran Singh (Pic Source-Twitter)

13 मई को खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 59वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 31 रनों से मात देकर दो महत्वपूर्ण अंक अपने नाम किए। इस मैच में पंजाब किंग्स की ओर से सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने कमाल की बल्लेबाजी की और 65 गेंदों में 10 चौके और 6 छक्कों की मदद से 103 रनों की मैच जिताऊ शतकीय पारी खेली।

प्रभसिमरन सिंह ने दिल्ली कैपिटल्स के किसी भी गेंदबाज को नहीं बख्शा और सभी पर कड़ा प्रहार किया। इसी के साथ पंजाब किंग्स के इस युवा खिलाड़ी ने अपना पहला IPL शतक भारत के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह और अपने दादा को समर्पित किया।

प्रभसिमरन सिंह के शतक की बदौलत पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 167 रन बनाए जिसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 136 रन ही बना पाई।

IPL के आधिकारिक वेबसाइट में एक वीडियो साझा की गई है जिसमें प्रभसिमरन अपने टीम के साथी हरप्रीत बरार से बात करते हुए बोल रहे हैं कि, ‘मैंने पंजाब के लिए घरेलू क्रिकेट में भी शानदार शतक जड़ा और IPL में भी। मैं अपना यह शतक युवी पाजी और अपने दादा को समर्पित करना चाहता हूं।’

मैं अपने पहले IPL शतक से बहुत खुश हूं: प्रभसिमरन सिंह

युवा बल्लेबाज ने आगे कहा कि, ‘इसमें कोई शक नहीं है कि पहला शतक बहुत ही खास होता है और मैं इससे बहुत खुश हूं। काफी अच्छा लग रहा है कि मैंने अपनी टीम की जीत में हम योगदान दिया। मैं बस यही चाहता हूं कि ऐसे ही आगे भी प्रदर्शन करता रहूं और टीम को प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करवा पाऊं।’

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की अंक तालिका में पंजाब किंग्स इस समय 7वें पायदान पर हैं। उन्होंने अभी तक 12 मुकाबलों में 6 में जीत दर्ज की है जबकि छह में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। अगर उन्हें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करना है तो अब यहां से अपने बचे हुए दोनों मुकाबलों में जीत दर्ज करनी होगी।

close whatsapp