ये क्या, बाबर आजम अपने प्रदर्शन से अपने पिता को तक नहीं कर पाए संतुष्ट! - क्रिकट्रैकर हिंदी

ये क्या, बाबर आजम अपने प्रदर्शन से अपने पिता को तक नहीं कर पाए संतुष्ट!

बाबर आजम की गिनती आधुनिक युग के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में की जाती है।

Babar Azam (Photo Source: Twitter)
Babar Azam (Photo Source: Twitter)

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की गिनती आधुनिक युग के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में की जाती है। 28-वर्षीय क्रिकेटर खेल के तीनो प्रारूपों में एक शानदार बल्लेबाज और उनके आंकड़े इस बात का सबूत है।

आपको बता दें, दाएं-हाथ के बल्लेबाज ने अब तक 47 टेस्ट मैचों में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया है, जहां उन्होंने 3696 रन बनाए हैं। वहीं दूसरी ओर, पाकिस्तान के कप्तान ने अब 95 वनडे और 99 T20I मैच खेले हैं, जहां उन्होंने क्रमशः 4813 रन और 3355 रन बनाए हैं।

आप प्रदर्शन करें या न करें, आलोचना हमेशा होती है: बाबर आजम

इस बीच, बाबर आजम ने क्रिकेट के मैदान में अपनी सफलता के पीछे के राज पर से पर्दा उठाया है और साथ ही उन्होंने आलोचनाओं को कैसे हैंडल करते है, इस बारे में भी बताया है। बाबर आजम ने पेशावर जाल्मी के पोडकास्ट पर कहा: ‘अभ्यास इंसान को परफेक्ट बनाता है। मुझे लगता है कि आप मैच में तभी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं, जब आप कड़ा अभ्यास करते हैं। मैं अपने अभ्यास के दौरान रोजाना 500-600 गेंदें खेलता हूं।

यहां तक कि डबल गेंदे भी खेल लेता हूं, जब मैं स्ट्रगल कर रहा होता हूं। मेरा मानना है कि जो भी मैदान पर अच्छा प्रदर्शन करना चाहता है, उसके लिए अभ्यास बहुत महत्वपूर्ण है। रही बात आलोचना की, तो आप प्रदर्शन करें या न करें, आलोचना हमेशा होती है। हर किसी की अपनी राय होती है और मुझे लगता है कि जब आप अपनी बल्लेबाजी में कोई खामी ढूंढते हो, तो इसमें थोड़ा समय लगता है। लोग चाहते हैं कि चीजें तुरंत ठीक हो जाएं, जो संभव नहीं है।

खुद मेरे पिता शायद ही कभी मेरे प्रदर्शन से संतुष्ट होते हैं क्योंकि वह नहीं चाहते कि मैं चीजों को हल्के में लूं। वह हमेशा मुझे कुछ न कुछ सलाह देने की कोशिश करते रहते हैं ताकि मैं बेहतर और बेहतर हो सकूं। हां, अब वह कभी-कभी मेरी तारीफ भी करते हैं। लेकिन मुझे लगता है कि यह आपके लिए अच्छा है कि आपके बुजुर्ग आपका मार्गदर्शन करते रहें और आपसे और बेहतर की उम्मीद करें।

close whatsapp