IND vs ENG: गेंद छोड़कर बोल्ड होने की बजाय रैंप शॉट खेलकर आउट होने को प्राथमिकता दें जो रूट: स्टुअर्ट ब्रॉड - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs ENG: गेंद छोड़कर बोल्ड होने की बजाय रैंप शॉट खेलकर आउट होने को प्राथमिकता दें जो रूट: स्टुअर्ट ब्रॉड

तीसरे टेस्ट मैच में रिवर्स स्कूप शाॅट पर 18 रन बनाकर आउट हुए थे रूट

Joe Root and Stuart Broad (Image Credit- Twitter)
Joe Root and Stuart Broad (Image Credit- Twitter)

भारत के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) के शाॅट सेलेक्शन की क्रिकेट जगत में काफी आलोचना हो रही है। साथ ही वह अब तक सीरीज में भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं। पहले टेस्ट मैच में 29 और 2 व दूसरे टेस्ट मैच में 5 और 16 रन बनाकर वह आउट हुए। तो वहीं राजकोट में जारी तीसरे टेस्ट मैच में वह पहली पारी में 18 रन बनाकर रिवर्स स्कूप खेलते हुए आउट हुए।

दूसरी ओर, रूट के प्रदर्शन की लगातार आलोचनाओं के बीच पूर्व इंग्लिश तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्राॅड ने बल्लेबाज का बचाव करते हुए बड़ा बयान दिया है। ब्राॅड का कहना है कि गेंद छोड़कर बोल्ड होने की बजाय रैंप शॉट खेलकर आउट होने को प्राथमिकता दें।

जो रूट को लेकर स्टुअर्ट ब्राॅड ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि डेली मेल में लिखे एक काॅलम के अनुसार स्टुअर्ट ब्राॅड ने जो रूट को लेकर कहा- ऐसा क्यों हुआ, इस बारे में बहुत चर्चा हुई है, लेकिन जो रूट के आउट होने के संबंध में पहली बात जो मैं कहूंगा वह यह है कि इससे जो सबसे ज्यादा निराश होगा, वह उससे ज्यादा कोई नहीं हुआ होगा। ऐसा नहीं है कि वह अपने सोचने के तरीके से नाराज हो जाएंगे।

ब्राॅड ने आगे कहा- तेज गेंदबाज को रिवर्स स्कूप खेलते हुए उसे काफी सफलता मिली है। लेकिन एशेज में जब वह फ्लिक करते हैं और गेंद 6 रन के लिए जाती है तो तब हम ताली नहीं बजा सकते और खुशी नहीं मना सकते। वह दोबारा ऐसा करते हुए आउट हो गए हैं। ईमानदारी से कहूं तो इतने लंबे समय तक उनके साथ खेलने के बाद, मैं उन्हें गेंद छोड़कर आउट होने के बजाए, ऐसे ही आउट होता देखना पसंद करूंगा।

दूसरी ओर, आपको इस मैच का हाल बताएं तो भारतीय टीम ने बल्लेबाजों के दम पर इंग्लैंड के सामने दूसरी पारी में जीत के लिए 557 रनों का मजूबत लक्ष्य रखा है। देखने लायक बात होगी कि कौनसी टीम इस मैच में जीत हासिल करती है। लेकिन फिलहाल की स्थिति को देखकर लग रहा है कि भारतीय क्रिकेट टीम ड्राइवर सीट पर बैठी हुई है।

close whatsapp