पंजाब किंग्स की जीत से गदगद हुई प्रीति जिंटा, खुशी-खुशी में इंस्टाग्राम पर किया ये पोस्ट
आरसीबी के खिलाफ पंजाब किंग्स को मिली थी धमाकेदार जीत।
अद्यतन - Mar 28, 2022 5:11 pm

पंजाब किंग्स की सह-मालिक और अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने अपने जुड़वा बच्चों जय और जिया की एक प्यारी सी तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की, जहां वो इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का अपना पहला मैच देख रहे थे। अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर, अभिनेत्री ने अपने बच्चों की एक तस्वीर साझा की और साथ ही में पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले गए आईपीएल 2022 के तीसरे मैच की छोटी सी झलक दिखाई।
जय और जिया को अपनी आईपीएल टीम के नए फैंस बताते हुए, प्रीति ने इंस्टाग्राम पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि, “नई टीम, नए कप्तान और नए प्रशंसक। इतने शानदार रन चेज के लिए और जय और जिया के पहले आईपीएल मैच को इतना यादगार बनाने के लिए पंजाब किंग्स को धन्यवाद।”
यहां देखिए प्रीति जिंटा का वो इंस्टग्राम पोस्ट
बता दें कि प्रीति जिंटा के सोशल मीडिया पर लाखों फैंस हैं और अक्सर वो इस तरह का पोस्ट करते रहती हैं। फैंस को उनका ये पोस्ट भी काफी पसंद आ रहा है और सभी उस पर प्यारे-प्यारे कमेंट्स भी कर रहे हैं। गौरतलब है कि, पिछले साल नवंबर में, प्रीति जिंटा मां बनी थी और इस खबर की जानकारी भी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए दी थी।
पंजाब के बल्लेबाजों ने दिलाई ने उन्हें बड़ी जीत
वहीं आईपीएल 2022 में पंजाब किंग्स के पहले मुकाबले की बात करें तो, वहां उनकी टीम ने मयंक अग्रवाल की कप्तानी के शानदार जीत दर्ज की। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी के बल्लेबाजों ने बोर्ड पर 205 रन लगाए और पंजाब के सामने जीत के लिए बड़ा लक्ष्य रखा।
वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स ने भी शानदार शुरुआत की। टीम के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल और शिखर धवन ने शुरुआत से ही आक्रामक बल्लेबाजी की। वहीं उनके अलावा मध्यक्रम में भानुक राजपक्षा और अंत ओडियन स्मिथ ने अपने आतिशी बल्लेबाजी के दम पर एक ओवर शेष रहते हुए लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया।