बाबर आजम का मुख्य लक्ष्य पाकिस्तान की टीम को अगले डेढ़ साल में दो वर्ल्ड कप जिताना - क्रिकट्रैकर हिंदी

बाबर आजम का मुख्य लक्ष्य पाकिस्तान की टीम को अगले डेढ़ साल में दो वर्ल्ड कप जिताना

पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने कहा है कि, उनका मुख्य लक्ष्य है टीम को अगले डेढ़ साल में दो वर्ल्ड कप जिताना।

Pakistan captain Babar Azam. (Photo by ARIF ALI/AFP via Getty Images)
Pakistan captain Babar Azam. (Photo by ARIF ALI/AFP via Getty Images)

पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने कहा है कि, उनका मुख्य लक्ष्य है टीम को अगले डेढ़ साल में दो वर्ल्ड कप जिताना। साथ ही वो ये भी चाहते हैं कि उनका फॉर्म तब तक ऐसे ही उनके साथ बना रहे और टीम को जिताने में अहम योगदान दें। बाबर आजम ने यह भी कहा कि जब वो स्कूल में थे तबसे उनका सपना रहा है पाकिस्तान टीम के लिए खेलना और टीम को सभी कप जिताना।

पाकिस्तान के इस दाएं हाथ के बल्लेबाज ने आगे कहा कि, ‘वो टीम के कप्तान के तौर पर वर्ल्ड कप जिताना चाहते हैं। बता दें, इस आधुनिक युग में बाबर सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं। हालांकि उनको लगता है कि मुकाबले को बेहतरीन तरीके से खत्म करने में उनको अभी बहुत कुछ सीखना पड़ेगा। टी-20 वर्ल्ड कप 2022, ऑस्ट्रेलिया में होने वाला है, वहीं वनडे वर्ल्ड कप अगले साल भारत में खेला जाएगा।

जब मैं अच्छा प्रदर्शन करूंगा तब ही मेरी टीम अच्छा प्रदर्शन कर सकती है: बाबर आजम

इंडिया टुडे के मुताबिक बाबर आजम ने कहा कि, ‘इसमे कोई सवाल नहीं है कि मैं अपने फॉर्म का आनंद ले रहा हूं। लेकिन इस फॉर्म के साथ मेरा मुख्य लक्ष्य है पाकिस्तान को अगले डेढ़ साल में दो वर्ल्ड कप जिताना। अगर ऐसा हो जाता है तो मैं समझूंगा कि मेरे फॉर्म ने मेरा भरपूर साथ दिया। बता दें, पाकिस्तान ने अपना आखिरी वर्ल्ड कप 2009 में श्रीलंका के खिलाफ जीता था। ये टी-20 वर्ल्ड कप था।

बाबर ने आगे कहा कि, ‘जब मैंने क्रिकेट खेलना शुरू किया था तब मैं स्कूल में था और मेरा लक्ष्य था कि मैं पाकिस्तान की तरफ से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलूं। मैं दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज तब ही बनूंगा जब अपनी टीम को सभी कप जिता कर दे पाऊंगा।

बाबर आजम ने यह भी बताया कि बचपन से ही वह क्रिकेट के लिए पागल थे। उनके पिताजी ने उनका भरपूर साथ दिया जिसकी वजह से वो आज इतनी ऊंचाइयों तक पहुंच पाए हैं।

वनडे की बात करें तो बाबर ने 87 पारियों में 17 शतक और 19 अर्धशतक की बदौलत लगभग 60 के औसत से 4442 रन बनाए हैं। 2022 की बात करें तो उन्होंने पिछले 6 मुकाबलों में लगभग 100 की औसत से 457 रन बनाए हैं जिसमें 3 शतक भी मौजूद हैं। उन्होंने आगे कहा कि, ‘अगर मैं रन बनाऊंगा तो मुझसे प्रेरित होकर और भी बल्लेबाज रन बनाने की कोशिश करेंगे। मैं बस यही चाहता हूं कि अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से टीम को मुख्य टूर्नामेंट में जीत दिला सकूं।

close whatsapp