"Gulaabi Saree" गाने का ऐसा रंग चढ़ा की Prithvi Shaw फ्लाइट के दौरान करने लगे ये हरकत; वीडियो हुआ वायरल

“Gulaabi Saree” गाने का ऐसा रंग चढ़ा की Prithvi Shaw फ्लाइट के दौरान करने लगे ये हरकत; वीडियो हुआ वायरल

दिल्ली द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो पर फैन्स ने खूब कमेंट्स किए हैं। पृथ्वी शॉ का ये वीडियो भी वायरल हो गया है।

Prithvi Shaw (Photo Source: X)
Prithvi Shaw (Photo Source: X)

Prithvi Shaw Gulaabi saree song dance video: ‘गुलाबी साड़ी और लाली लाल लाल…’ गाना इस समय सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है। यह एक मराठी गाना है लेकिन फिर भी बच्चों से लेकर बड़ों तक हर कोई इस गाने पर थिरकते नजर आ रहा है। इस वक्त हर जगह बज रहे इस गाने ने आईपीएल में एंट्री ले ली है। दिल्ली कैपिटल्स के ओपनिंग बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) इस गाने में ऐसे खो गए हैं की वह दिनभर यही गाना सुनते हैं। दिल्ली कैपिटल्स ने खुद यह वीडियो शेयर किया है।

इस वीडियो में पृथ्वी शॉ अपने अगले मैच में लिए फ्लाइट में बैठने जा रहे थे। तभी पृथ्वी शॉ भी गाने पर थिरकते नजर आए। पृथ्वी शॉ सफर के दौरान गाना सुन रहे होते हैं और तभी वीडियोग्राफर उनसे पूछता है कि आप कौन सा गाना सुन रहे हैं? पृथ्वी शॉ ने जवाब दिया, गुलाबी साड़ी (Gulaabi saree) और लाल लाल लाल…और इस गाने को गाते वक्त भी वह उस गाने पर स्टेप करते नजर आए।

इसके बाद उनके फोटोशूट की कुछ तस्वीरें हैं, उनमें भी वह इसी गाने पर स्टेप्स करते नजर आ रहे हैं। दिल्ली द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो पर फैन्स ने खूब कमेंट्स किए हैं। पृथ्वी शॉ का ये वीडियो भी वायरल हो गया है।

यहां देखें वीडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Delhi Capitals (@delhicapitals)

आईपीएल 2024 में अब तक पृथ्वी शॉ का प्रदर्शन 

पृथ्वी शॉ इस साल अच्छी फॉर्म में हैं और दिल्ली के लिए लगातार रन बना रहे हैं। Prithvi Shaw ने 4 मैचों में करीब 160 के स्ट्राइक रेट के साथ कुल 151 रन बनाए हैं। शॉ इस साल लगातार रन बना रहे हैं और फॉर्म में वापस आ गए हैं। इस साल के आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा है।

दिल्ली ने अब तक 6 में से सिर्फ 2 मैच जीते हैं, जबकि 4 मैच हारे हैं। दिल्ली की टीम अंक तालिका में नौवें स्थान पर है। दिल्ली कैपिटल्स का अगला मुकाबला बुधवार को गुजरात टाइटंस से होगा। सभी की निगाहें शॉ पर हैं, की क्या वह टी-20 वर्ल्ड कप की टीम में अपनी जगह बना पाएंगे।

close whatsapp