पुराने साथी शिखर धवन को देख भावुक हुए पृथ्वी शॉ, तुरंत लगा लिया गले
दिल्ली टीम ने सोशल मीडिया पर साझा की 1 तस्वीर।
अद्यतन - Apr 1, 2022 1:59 pm

शिखर धवन और पृथ्वी शॉ दोनों ही धाकड़ अंदाज के बल्लेबाज हैं, साथ ही दोनों ही अपनी-अपनी टीमों के लिए ओपनिंग बल्लेबाजी की भूमिका निभाते हैं। साथ ही दिल्ली टीम के लिए शिखर धवन और पृथ्वी शॉ ने काफी बार पारी की शुरूआत की है और टीम को शानदार शुरूआत दिलाई है। लेकिन अब दोनों ही खिलाड़ियों की राह अलग हो चुकी है, लेकिन इनकी दोस्ती आज भी वैसे ही है। जिसका नजारा हाल ही में देखने को मिली और इसकी तस्वीरें भी सामने आई हैं।
शिखर धवन को देख पृथ्वी शॉ खुद को नहीं रोक पाए
आईपीएल की गणित सबसे अलग है, जहां इस लीग में हर साल खिलाड़ी एक टीम से दूसरी टीम में पहुंच जाता है। वहीं इस बार हुए मेगा ऑक्शन में तो सभी टीमों की गणित ही बदल गई और सालों से एक ही टीम में खेलते आ रहे खिलाड़ियों को नई टीम में जाने का मौका मिल गया। ऐसा ही कुछ हुआ शानदार बल्लेबाज शिखर धवन के साथ, जहां धवन काफी समय से दिल्ली टीम का हिस्सा था लेकिन बार इस खिलाड़ी को पंजाब की टीम ने 8 करोड़ से ज्यादा की रकम में खरीद लिया। लेकिन दिल्ली ने पृथ्वी शॉ को रिटेन कर लिया, जिसके बाद दोनों बल्लेबाजों की जोड़ी टूट गई।
*दिल्ली टीम ने सोशल मीडिया पर साझा की 1 तस्वीर।
*जहां इस तस्वीर में शिखर धवन और पृथ्वी शॉ साथ आ रहे हैं नजर।
*एक तस्वीर में पृथ्वी शॉ बच्चे की तरह शिखर धवन की गोदी में जा बैठे।
*फैन्स को भी काफी पसंद आ रही है दोनों खिलाड़ियों की तस्वीरें।
कुछ ऐसे हुआ दोनों खिलाड़ियों का मिलन
दोनों खिलाड़ियों की टीमों ने किया शानदार आगाज
वहीं गब्बर और शॉ दोनों की ही टीमों ने लीग में जीत के साथ आगाज किया है, जहां पंजाब की टीम ने अपने पहले मैच में RCB को हराया और दिल्ली की टीम अपना पहला मैच मुंबई से जीती।