पृथ्वी शॉ ने बारिश में बल्लेबाजी अभ्यास का वीडियो किया शेयर, इंटरनेट पर आग की तरह फैली

वेस्टइंडीज दौरे और एशियन गेम्स 2023 के लिए टीम इंडिया में नहीं चुने जाने पर पृथ्वी शॉ ने गहरी निराशा व्यक्त की।

Advertisement

Prithvi Shaw (Image Credit- Instagram)

वेस्टइंडीज दौरे और एशियन गेम्स 2023 के लिए टीम इंडिया में नहीं चुने जाने पर पृथ्वी शॉ ने गहरी निराशा व्यक्त की थी। इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपनी नाराजगी जाहिर की थी। वहीं अब उनका हाल का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह बारिश में जमकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

Advertisement
Advertisement

भारतीय स्टार बल्लेबाज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह बारिश के दौरान बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में एक शख्स गेंदबाजी कर रहा है, जबकि एक और शख्स ऑफ साइड पर फील्डिंग के लिए खड़ा है। देखते ही देखते पृथ्वी के इस वीडियो का स्क्रीन शॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और फैन्स ने इस पर जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दीं।

शॉ हाल ही में दिलीप ट्रॉफी में खेलते हुए आए नजर

आपको बता दें कि पृथ्वी शॉ ने 2021 में श्रीलंका के खिलाफ भारत के लिए केवल एक टी-20I मैच खेला। इसके बाद उन्हें 2023 की शुरुआत में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए टीम में चुना गया, लेकिन उन्हें उस सीरीज में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला।

शॉ के लिए आईपीएल का 16वां सीजन भी दिल्ली कैपिटल्स के लिए अच्छा नहीं गुजरा। उन्होंने आठ मैचों में 13.25 की औसत और 124.70 के स्ट्राइक रेट से केवल 106 रन बनाए, जिसमें एक अर्धशतक शामिल था। लगातार रन नहीं बना पाने की वजह से उन्हें कुछ मैचों से ड्रॉप भी किया गया था।

दाएं हाथ के बल्लेबाज ने हाल में दिलीप ट्रॉफी 2023 में वेस्ट जोन का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने साउथ जोन के खिलाफ फाइनल की पहली पारी में 101 गेंदों में 65 रनों की पारी खेली। हालांकि, दूसरी पारी में वह सिर्फ 7 रन ही बना सके। बता दें कि इस फाइनल में वेस्ट जोन को 75 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।

यह भी पढ़ें- WI vs IND : टेस्ट सीरीज समाप्त अब वनडे की बारी, जानिए हेड टू हेड रिकॉर्ड, आंकड़े और अन्य डिटेल्स

Advertisement