पृथ्वी शॉ वसीम जाफर

IPL 2024: “डगआउट में बैठकर रन नहीं बनते हैं”-  पृथ्वी शॉ को मौका नहीं मिलने पर भड़के वसीम जाफर और टॉम मूडी

IPL 2024 के शुरुआती दो मुकाबलों में नहीं मिला है पृथ्वी शॉ को मौका।

Prithvi Shaw. (Image Source: Twitter)
Prithvi Shaw. (Image Source: Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत बेहद खराब रही है। टीम अपने पहले दो मैच हार चुकी है। पंजाब किंग्स के खिलाफ मुल्लांपुर में अपना ओपनर मुकाबला हारने के बाद, दिल्ली को जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में राजस्थान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। दोनों ही मैचों में बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को शामिल नहीं किया गया।

दिल्ली ने उनकी जगह टॉप ऑर्डर में रिकी भुई को चुना और लोअर मिडिल ऑर्डर में अभिषेक पोरेल को मौका दिया, लेकिन उन्हें उम्मीद के मुताबिक परिणाम नहीं मिला। इन दो मुकाबलों के बाद टीम में रिकी भुई की जगह पर सवाल उठने लगे हैं, जिन्होंने पिछले दो मैचों में सिर्फ 3 रन बनाए हैं। पूर्व क्रिकेटर टॉम मूडी और वसीम जाफर भी अंतरराष्ट्रीय स्तर के बल्लेबाज पृथ्वी शॉ की जगह दो अनकैप्ड बल्लेबाजों को मौका देने के दिल्ली के फैसले से हैरान हैं।

पृथ्वी शॉ को प्लेइंग XI में मौका नहीं मिलने पर हैरान हुए वसीम जाफर

ESPNcricinfo पर मूडी और जाफर दोनों ने अपनी निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि दिल्ली के इन निर्णयों का कोई मतलब नहीं है। टॉम मूडी ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से कहा, ”इस बात का कोई मतलब नहीं निकलता क्योंकि आपको एक भारतीय इंटरनेशनल खिलाड़ी डगआउट में बैठा है। हां, उसने IPL में वैसा प्रदर्शन नहीं किया है, जैसा हमने उम्मीद की थी। लेकिन आप डगआउट से स्कोर नहीं बना सकते हैं।

वसीम जाफर ने कहा, ”अब जब उन्होंने उसे आपने पास रखा और उसे ऑक्शन में नहीं जाने दिया है, तो मुझे आश्चर्य इस बात से है कि वे उसे नहीं खिला रहे हैं। वह मुंबई के लिए ज्यादातर सीजन खेला है। तो आप सोच सकते हैं कि वह फिट है। मैं हैरान हूं। उसे सजा देना और फिर गेम हारना यह आगे बढ़ने का तरीका नहीं है।”

शॉ ने इंडियन प्रीमियर लीग के पिछले सीजन में 8 मैचों में केवल 106 रन बनाए थे। यह टूर्नामेंट में शॉ का सबसे खराब सीजन था। वहीं हाल ही में सौरव गांगुली ने भी बताया था कि क्यों पृथ्वी शॉ को इस सीजन मौका नहीं मिल रहा है। सौव गांगुली ने कहा कि पृथ्वी शॉ टीम में तो हैं, मगर उन्हें मिडिल ऑर्डर में नहीं खिला जा सकता है।

बता दें, पृथ्वी शॉ ने अभी तक अपने करियर में ओपनिंग ही की है, ऐसे में डीसी उन्हें मिडिल ऑर्डर में खिलाना नहीं चाहती। पृथ्वी शॉ एक सलामी बल्लेबाज हैं। हमने मार्श और वॉर्नर के साथ ओपनिंग करने का फैसला किया है और रिकी भुई मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज हैं। इसलिए वे अलग-अलग स्थानों पर बल्लेबाजी करते हैं।

close whatsapp