पृथ्वी शॉ को रणजी ट्रॉफी के नॉकआउट मुकाबलों के लिए मुंबई टीम का कप्तान नियुक्त किया गया - क्रिकट्रैकर हिंदी

पृथ्वी शॉ को रणजी ट्रॉफी के नॉकआउट मुकाबलों के लिए मुंबई टीम का कप्तान नियुक्त किया गया

पृथ्वी शॉ के साथ यशस्वी जायसवाल ओपनर की भूमिका में नजर आएंगे।

Prithvi Shaw. (Photo by Ryan Pierse/Getty Images)
Prithvi Shaw. (Photo by Ryan Pierse/Getty Images)

भारतीय टीम के ताबड़तोड़ बल्लेबाजी पृथ्वी शॉ को रणजी ट्रॉफी के आगामी नॉकआउट मुकाबलों के लिए मुंबई टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। यह मुकाबले 6 जून से बैंगलोर में खेले जाएंगे। मुंबई अपना क्वार्टर फाइनल मुकाबला उत्तराखंड के खिलाफ खेलेगी। 23 मई की देर रात को सलिल अंकोला की अगुवाई वाली वरिष्ठ चयन समिति ने 21 सदस्य टीम का ऐलान किया।

बता दें, श्रेयस अय्यर इन मुकाबलों में नहीं खेलेंगे क्योंकि वो दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम की ओर से खेल रहे हैं। वहीं शिवम दुबे और सूर्यकुमार यादव को चोट लगने की वजह से इस टीम में शामिल नहीं किया गया है। हालांकि चयनकर्ताओं ने सरफराज खान के ऊपर उम्मीद जताई है और उनको टीम में शामिल किया गया है। पृथ्वी शॉ के साथ यशस्वी जायसवाल ओपनर की भूमिका में नजर आएंगे। यशस्वी ने आईपीएल 2022 संस्करण में राजस्थान रॉयल्स (RR) की ओर से बेहतरीन बल्लेबाजी की है।

धवल कुलकर्णी गेंदबाजी का नेतृत्व करेंगे

मुंबई टीम की गेंदबाजी की बात करें तो तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी गेंदबाजी की कमान संभालेंगे। उनका साथ देने के लिए टीम में तुषार देशपांडे और शम्स मुलानी को भी शामिल किया गया है। कुछ बड़े नाम ना होने के बावजूद भी टीम काफी संतुलित लग रही है।

यह सभी मुकाबले पृथ्वी शॉ के लिए काफी महत्वपूर्ण होंगे क्योंकि वो भी चाहेंगे कि भारतीय टीम में वो वापसी कर सकें। बता दें, उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिसंबर 2020 में खेला था, जहां पर उनका प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था।

जहां एक तरफ मयंक अग्रवाल, रोहित शर्मा, केएल राहुल और शुभमन गिल भारतीय टीम में ओपनिंग क्रम के लिए लड़ाई कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर शॉ भी इस क्रम में भारतीय टीम में वापसी करना चाहेंगे। अगर उनको अपनी जगह पक्की करनी है तो उनको अपना सर्वोच्च प्रदर्शन रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में दिखाना होगा।

मुंबई टीम के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने लीग मुकाबलों में तीन मुकाबले खेले थे जिसमें उन्होंने 2 में जीत दर्ज की थी और एक मुकाबला ड्रॉ रहा था। उत्तराखंड के खिलाफ मुंबई जीत के इरादे से मैदान पर उतरेगी।

टीम कुछ इस प्रकार है:

पृथ्वी शॉ (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, भूपेन लालवानी, अरमान जाफर, सरफराज खान, सुवेद पारकर, आकर्षित गोमेल, आदित्य तारे, हार्दिक तमोर, अमन खान, साइराज पाटिल, शम्स मुलानी, ध्रुमिल मटकर, तनुश कोटियन, शशांक अतार्डे, धवल कुलकर्णी , तुषार देशपांडे, मोहित अवस्थी, रोयस्तान डायस, सिद्धार्थ राउत और मुशीर खान।

close whatsapp