Prithvi Shaw की बढ़ी मुश्किलें, चोट के कारण लंबे समय के लिए हुए क्रिकेट से दूर
पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) इंग्लैंड के डोमेस्टिक क्रिकेट में भी खेल रहे थे, उन्होंने नॉर्थम्पटनशायर टीम के लिए भी क्रिकेट खेला।
अद्यतन - सितम्बर 14, 2023 2:32 अपराह्न

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। एक बार फिर वह चोट के कारण डोमेस्टिक क्रिकेट टीम से बाहर हो गए हैं। हालांकि वह टीम इंडिया से पहले से ही लंबे वक्त से दूर हैं। इस बीच वह डोमेस्टिक क्रिकेट में खेलते हुए नजर आएं।
बता दें पृथ्वी इंग्लैंड के डोमेस्टिक क्रिकेट में भी खेल रहे थे, उन्होंने नॉर्थम्पटनशायर टीम के लिए भी क्रिकेट खेला। इस दौरान उन्होंने अपनी टीम के लिए बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था और उन्होंने दोहरा शतक भी जड़ा था। लेकिन इस दौरान ही यह भारतीय खिलाड़ी चोटिल हो गया।
उन्हें घुटने में चोट लगी थी। जिसका बाद स्कैन हुआ था, जिसमें यह पता चला था कि उनकी चोट गंभीर है। शुरुआत में लंदन में डॉक्टर से सम्पर्क करने के बाद शॉ एक और जांच के लिए बेंगलुरु में एनसीए लौट आए। फिलहाल, NCA की मेडिकल टीम शॉ की देखरेख में लगी है।
पृथ्वी शॉ को अब लंबे समय के लिए क्रिकेट से दूर रहना पड़ सकता
ऐसे में एक रिपोर्ट की मानें तो पृथ्वी को अब लंबे समय के लिए क्रिकेट से दूर रहना पड़ सकता है। दरअसल वह तीन-चार महीनों के लिए क्रिकेट नहीं खेल सकेंगे। जिसका मतलब यह हुआ कि, 2023-24 में होने वाले घरेलू सीजन को वह मिस कर देंगे। दरअसल मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) के एक अधिकारी ने बताया कि, वे शॉ के साथ ”वेट एंड वॉच’ का रुख अपनाएंगे और फिर कोई फैसला लिया जाएगा।
फिलहाल ऐसा माना जा रहा है कि वह कुछ महीनों तक क्रिकेट से दूर रहेंगे। बता दें वनडे विश्व कप का मुकाबला भी जल्द ही खेला जाएगा। वहीं टीम इंडिया फिलहाल एशिया कप खेलने में वयस्त हैं। दरअसल पृथ्वी शॉ को टीम इंडिया में जगह नहीं मिलने पर फैंस ने कई बार BCCI पर गुस्सा जाहिर किया। लेकिन अब शॉ के चोटिल होने के बाद उनकी मुश्किल और ज्यादा बढ़ गई है।
यहां पढ़ें: ‘सोशल मीडिया को हाथ मत लगाना’- श्रीलंका मैच से पहले रमीज राजा ने प्लेयर्स को दी अहम सलाह