रणजी ट्रॉफी में पृथ्वी शॉ का खेलना मुश्किल, इंजरी से अभी तक नहीं हुए हैं रिकवर - क्रिकट्रैकर हिंदी

रणजी ट्रॉफी में पृथ्वी शॉ का खेलना मुश्किल, इंजरी से अभी तक नहीं हुए हैं रिकवर

पृथ्वी शॉ महीनों से एनसीए में हैं और रिहैब प्रोटोकॉल को फॉलो कर रहे हैं

Prithvi Shaw (Photo Source: Twitter)
Prithvi Shaw (Photo Source: Twitter)

भारतीय क्रिकेटर पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) के रणजी ट्रॉफी 2024 (Ranji Trophy 2024) में वापसी करने की संभावना नहीं है। रिपोर्ट्स के मुताबिक दाएं हाथ के बल्लेबाज को एनसीए से हरी झंडी नहीं मिली है और इस कारण से ही वह पूरे सीजन से बाहर हो सकते हैं।

न्यूज 18 के मुताबिक क्रिकेटर से जुड़े एक सूत्र ने कहा, पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) महीनों से एनसीए में हैं और रिहैब प्रोटोकॉल को फॉलो कर रहे हैं। यह कहना सही होगा कि वह नेट्स पर नॉर्मल बल्लेबाजी कर रहे हैं, लेकिन फिर से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलने के लिए मंजूरी मिलने में अभी भी थोड़ा समय लग सकता है। फिलहाल, इसकी संभावना बहुत कम है कि वह रणजी ट्रॉफी में खेलेंगे।

पृथ्वी शॉ को एनसीए से नहीं मिली क्लीयरेंस

सूत्र ने आगे कहा, इसकी काफी कम संभावना है कि एनसीए सीधे रणजी ट्रॉफी खेलने के लिए क्लीयरेंस देगा। कोई भी नहीं चाहता कि इतने लंबे रिहैब के बाद वह चोटिल हो जाए, इसलिए उन्हें छोटे फॉर्मेट में वापस लाना एक सही तरीका है। तब तक वह अपने शरीर को मैनेज कर लेंगे।

बता दें कि पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को पिछले साल इंग्लैंड में वनडे-कप के दौरान चोट लगी थी और उसके बाद से ही वह क्रिकेट मैदान से दूर चल रहे हैं। उनकी चोट इतनी गंभीर थी कि वो अभी तक इससे उबर नहीं पाए हैं।

मेन्स सीनियर चयन समिति के अध्यक्ष राजू कुलकर्णी लंबे समय तक चोट के बाद वापसी करने वाले खिलाड़ी के लिए मानक प्रक्रिया का पालन करने की जरूरत पर जोर देते हैं। इसलिए मुंबई के बल्लेबाज को थोड़ा समय लग सकता है। फिर भी मुंबई के फैन्स शॉ की वापसी के लिए उत्सुक हैं।

बहरहाल, मुंबई टीम की बात करें तो रणजी ट्रॉफी 2024 में टीम ने चार मुकाबले खेले हैं, जिसमें से तीन में उसे जीत मिली है, जबकि एक में हार का सामना करना पड़ा है। मुंबई की टीम ग्रुप बी के पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर है।

 

close whatsapp