वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में इन टीमों ने खेले हैं सर्वाधिफ फाइनल
पृथ्वी शॉ ने खाई टीम इंडिया में वापसी करने की कसम, फिट होने के लिए पहुंचे खास जगह
कुछ समय पहले काउंटी वनडे कप खेल रहे थे बल्लेबाज पृथ्वी शॉ।
अद्यतन - सितम्बर 9, 2023 5:29 अपराह्न

टीम इंडिया में एंट्री लेते ही बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने अपने प्रदर्शन से सनसनी मचा था दी थी, लेकिन इस बल्लेबाज का सफर भारतीय टीम के साथ लंबा नहीं चल पाया और शॉ काफी समय से इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेल पाए हैं। दूसरी ओर ये बल्लेबाज फिलहाल चोटिल है और खुद को फिट करने के लिए काफी मेहनत करने में जुटा है।
फिटनेस को लेकर हो गए थे काफी Troll
हाल ही में पृथ्वी शॉ ने काउंटी क्रिकेट खेला था, जहां उनका प्रदर्शन बेहद धमाकेदार रहा था। लेकिन इस दौरान ये खिलाड़ी अपनी फिटनेस को लेकर सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा Troll हुआ था, इस दौरान फैन्स ने उनके बढ़ते हुए वजन पर निशाना साधा था और तरह-तरह की बातें लिखी थी। लेकिन शॉ ने किसी तरह का कोई रिएक्शन नहीं दिया।
पृथ्वी शॉ ने फिर से देखा है टीम इंडिया में वापसी का सपना
*कुछ समय पहले काउंटी वनडे कप खेल रहे थे बल्लेबाज पृथ्वी शॉ।
*लेकिन घुटने में लगी गंभीर चोट के कारण उन्हें होना पड़ा था टूर्नामेंट से बाहर।
*दूसरी ओर अब भारत लौटते ही शॉ ने फिटनेस पर काम करना किया शुरू।
*हाल ही में इंस्टा स्टोरी पर लगाई थी तस्वीर, जिसमें दिखाया था NCA का नजारा।
इंस्टाग्राम स्टोरी पर ये तस्वीर लगाई थी पृथ्वी शॉ ने
काउंटी क्रिकेट में जमकर बनाए थे रन
काउंटी वनडे कप में शॉ ने Northamptonshire से खेलते हुए जमकर रन बनाए थे, शुरूआत के मैचों में ये बल्लेबाज बुरी तरह फ्लॉप रहा था। लेकिर फिर पृथ्वी ने अपने बल्ले का ऐसा कमाल दिखाया की हर कोई उनका मुरीद हो गया, इस दौरान शॉ ने पहले एक दोहरा शतक जड़ा था और फिर एक शतक भी लगाया था। बाद में घुटने की चोट के कारण वो टीम से बाहर हो गए, अब देखना होगा की वो कब तक फिट होकर फिर से मैदान पर वापसी करते हैं।
हाल ही में पंत से भी मिला था ये बल्लेबाज
यहां देखें- खिलाड़ियों की SOCIAL MEDIA से जुड़ी सभी खबरें
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो