कुछ इस तरह की फोटो ट्रेंड कर रही सोशल मीडिया पर प्रिया वारियर की अदाओं पर धोनी और कोहली की
अद्यतन - फरवरी 12, 2018 7:10 अपराह्न
पिछले 24 घंटो में इन्टरनेट में इस समय मलयालम अभिनेत्री प्रिया वारियर ने तहलका मचा रखा है, जबसे उनका नया गाना रिलीज हुआ है. जो वीडियों क्लिप इस समय वायरल हो रही है वह प्रिया वारियर की नयी फिल्म ओरु अदार लव के गाने मानिक्य मलाराया पूवी का है जिसके बाद से वे पूरे भारत की नईं चहेती बन गयीं है और प्रिया का ये वीडियों पिछले 24 घंटे में काफी देखा जाने वाला विदियिओं रहा जिस कारण ट्विटर पर भी उनके उपर फैन्स ने काफी ट्विट किये जिसमे उनकी फोटो के साथ भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया.
वेलेंटाइन पर रिलीज किया गाना
इस फिल्म मेकर्स ने बिल्कुल सही समय पर इस फिल्म के गाने को रिलीज करने की डेट तय की है और वह वेलेंटाइन हफ्ते में. प्रिया वारियर जो इस फिल्म में हिरोइन का रोल निभा रही है उनकी इस वीडियों क्लिप ने बहुत से लोगों के दिलों पर राज कर रही है और हर समय प्रिया के फैन्स की गिनती में बढ़ोत्तरी होती जा रही है जिसमे सोशल मीडिया इन्स्टाग्राम और ट्विटर पर उन्हें पसंद करते जा रहे है. ये फिल्म 5 अप्रैल को रिलीज होगी.
क्रिकेट खिलाड़ियों के साथ आयें ट्विट
प्रिया वारियर के इस गाने में उनके हावभाव देखकर तुरंत उनकी इस अदाओं पर फैन्स ने ट्विट करना शुरू कर दिया और इसमें उन्होंने इनकी इन अदाओं पर क्रिकेट खिलाड़ियों ने किस तरह की पर्तिक्रिया व्यक्त की इस पर उन्होंने काफी ट्विट किए जिसमे भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से लेकर ऑस्ट्रेलिया कप्तान स्टीव स्मिथ तक पर फैन्स ने ट्विट किये साथ भारतीय कप्तान विराट कोहली पर भी ट्विट आयें.
फैन्स ने किस तरह के ट्विट किये :
Noooooooooooooo😤😆😆😆😆😆 Focus on nxt One day @iamvkohli #PriyaPrakashVarrier pic.twitter.com/YXU3mUyJB9
— RobinHood (@Robin__hood2) February 12, 2018
Just a post on the lighter side with images of #Dhoni and @ppriyavarrier #PriyaPrakashVarrier, the Internet Sensation from Thrissur starring in #OruAdaarLove. pic.twitter.com/rMpUi5tn1o
— MS Dhoni Fans Official (@msdfansofficial) February 12, 2018
I know who did this. 😂 pic.twitter.com/VEBkpbPZ0d
— Nikhil 🏏 (@CricCrazyNIKS) February 12, 2018
https://twitter.com/ladywithflaws/status/962746556498800641
#PriyaPrakashVarrier
How many RT for our Sakht launda ?? pic.twitter.com/WEIzTcmrr8— Dèépak⁷ (@DeepakB7) February 11, 2018
#PriyaPrakashVarrier effect ❤❤ pic.twitter.com/BJxcY66ccx
— Mr. Stark (@twt_debo) February 12, 2018
Guess who did not get seduced by #PriyaPrakashVarrier charm? pic.twitter.com/ejGWvoQHgl
— Pratik (@fake_engineer7) February 12, 2018
Meanwhile my friend is trying to copy #PriyaPrakashVarrier Expressions pic.twitter.com/TxnlTeeGsf
— INDIयन Critics 🚩 (@indi_critics) February 12, 2018