आईपीएल में CSK से जुड़कर इस खिलाड़ी ने कहा, भाग्याशाली हूं कि मेरी नाम लुंगी है
अद्यतन - फरवरी 8, 2018 7:50 अपराह्न

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी नगिडी जिन्होंने भारत के खिलाफ सेंचुरियन में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में डेब्यू किया था, उन्होंने अपने घातक गेंदबाजी के कारण खूब सुर्खियां बटोरी। दक्षिण अफ्रीका की भारत के किलाफ टेस्ट जीत में इस युवा तेज गेंदबाज की अहम भूमिका रही है। लुंगी को उनके इस शानदार प्रदर्शन का ईनाम आईपीएल नीलामी में भी मिला। नगिडी को चेन्नई सुपरकिंग्स ने 50 लाख रुपए में अपनी टीम के लिए खरीदा।
मजे की बात ये रही कि चेन्नई की टीम में शामिल होने की खबर जब लुंगी को अफ्रीका में मिली थी। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का हिस्सा बनने की खुशी लुंगी नगिडी छिपा नहीं सके और अपनी प्रसन्नता दिखाते हुए एक मजेदार ट्वीट कर डाला।
Very excited for what is coming ahead all glory to god ❤🇿🇦😊 @ChennaiIPL
— Lungi Ngidi (@NgidiLungi) January 28, 2018
नीलामी के थोड़ी देर बाद ही लुंगी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मैंने अभी लुंगी डांस वाला गाना सुना, मैं पहले से ही इस गाने को पसंद करता हूं।
Just listened to the #LungiDance song loving it already ❤😂
— Lungi Ngidi (@NgidiLungi) January 28, 2018
लुंगी नगिडी के इस ट्वीट को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। देखते ही देखते इस ट्वीट को लगभग 6 हजार लोगों ने रिट्वीट कर दिय़ा। वहीं बहुत से यूजर्स के इस ट्वीट पर कमेंट्स भी आ रहे हैं। लुंगी नगिडी के इस ट्वीट पर उनकी आईपीएल टीम चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से भी कमेंट आया। सीएसके ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से लिखा कि व्हिसल पोडु वाला गाना सुनना मत भूलना।
Don’t forget to check out th #WhistlePodu dance!
— Chennai Super Kings – Mask P😷du Whistle P🥳du! (@ChennaiIPL) January 28, 2018
वनडे में लुंगी नगिदी दिखे बेअसर
हालांकि तेज गेंदबाज लुंगी भारत के खिलाफ छह मैचों की वनडे सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम का हिस्सा है। तीसरे वनडे मैच में उन्हें टीम में शामिल किया गया लेकिन उनके तरफ से कुछ खास प्रदर्शन देखने को नहीं मिला क्योंकि भारत ने तीसरे वनडे 124 रनों से जीता। लुंगी जिन्होंने वनडे सीरीज में भारतीय टीम पर कहर बरपाया था वो इस वनडे में बेअसर दिखे और एक भी विकेट हासिल करने में असफल रहे।