PSL 2022 के क्वालीफायर मुकाबले से पहले मुल्तान सुल्तान के टिम डेविड पाए गए कोरोना संक्रमित - क्रिकट्रैकर हिंदी

PSL 2022 के क्वालीफायर मुकाबले से पहले मुल्तान सुल्तान के टिम डेविड पाए गए कोरोना संक्रमित

मुल्तान सुल्तान की टीम ने इस खबर को अभी तक ना नकारने का काम किया बल्कि पुष्टि भी नहीं करने का काम किया।

Tim David (Photo Source: Twitter)
Tim David (Photo Source: Twitter)

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2022 सीजन के लीग चरण मुकाबले खत्म होने के बाद अब प्लेऑफ के मुकाबले खेले जायेंगे। जिसको लेकर इसमें जगह बनाने वाली टॉप-4 टीमों के नाम भी तय हैं। इसमें क्वालीफायर मुकाबला मुल्तान सुल्तान और लाहौर कलंदर्स के बीच में 23 फरवरी को खेला जाना है। लेकिन उससे पहले मुल्तान सुल्तान के मध्यक्रम के बल्लेबाज टिम डेविड के कोरोना संक्रमित पाए जाने की खबरें सामने आ रही हैं।

गत-विजेता मुल्तान सुल्तान का PSL 2022 के सीजन में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है। जिसमें उन्होंने 10 लीग मुकाबलों में से 9 में जीत दर्ज करते हुए 18 अंकों के साथ अंकतालिका में पहले स्थान पर रहते हुए प्लेऑफ में प्रवेश किया। जिसमें टिम डेविड ने अपने बल्ले से काफी अहम भूमिका निभाने का काम किया था।

25 साल के टिम डेविड ने मुल्तान सुल्तान के लिए अभी तक इस सीजन में एक फिनिशर की भूमिका अधिकतर मैचों में निभाने का काम किया है। जिसके चलते टीम ने जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए अंतिम के ओवरों में काफी शानदार तरीके से अंत किया तो वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए भी अहम भूमिका निभाने का काम किया। टिम डेविड के बल्ले से इस सीजन अब तक 251 रन देखने को मिले हैं, जिसमें उनका औसत 40 का रहा है।

मुल्तान सुल्तान की टीम ने नहीं की अभी तक पुष्टि

टिम डेविड के कोरोना संक्रमित होने की खबर को लेकर अभी तक मुल्तान सुल्तान टीम मैनेजमैंट ने पुष्टि नहीं की है। हालांकि उन्होंने अभी तक इस खबर को लेकर किसी तरह से मना भी नहीं किया है। लेकिन पाकिस्तानी टीवी चैनल जियो न्यूज ने इसको लेकर बताया कि टिम डेविड का PCR टेस्ट किए जाने के बाद वह पाजिटिव पाया गया है।

वहीं पिछले कुछ समय में PSL 2022 के सीजन में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले देखने को मिल रहे हैं। जिसमें कॉमेंट्री टीम में शामिल उरूज मुमताज के अलावा डेनी मॉरिसन का भी टेस्ट पाजिटिव पाया गया था। वहीं इससे पहले पेशावर जालमी की टीम में सोहेल खान, उस्मान कादिर और बेन कटिंग के अलावा मेंटर हासिम अमला के कोरोना संक्रमित पाए जाने की खबर सामने आई थी।

close whatsapp