पाकिस्तान सुपर लीग के आगामी सीजन के शेड्यूल, टीम और मैचों के समय के साथ लाइव प्रसारण को लेकर जानिए सभी जानकारी - क्रिकट्रैकर हिंदी

पाकिस्तान सुपर लीग के आगामी सीजन के शेड्यूल, टीम और मैचों के समय के साथ लाइव प्रसारण को लेकर जानिए सभी जानकारी

पाकिस्तान सुपर लीग के इस सीजन में कुल 31 मैच एक महीने के अंदर खेले जायेंगे।

Multan Sultans PSL 2021
Multan Sultans PSL 2021. (Photo Source: Twitter)

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2022 के आगामी सीजन को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अपनी तरफ से सारी तैयारियों को पुख्ता कर लिया है। जिसमें इस सीजन का पहला मैच 27 जनवरी को कराची के नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में कराची किंग्स और गत विजेता मुल्तान सुल्तान के बीच में खेला जाएगा।

7वें सीजन में कुल 31 मुकाबले खेले जायेंगे जिसमें क्वालिफायर और फाइनल मुकाबला भी शामिल है। इसमें लीग स्टेज के मैचों का अंत 21 फरवरी को होगा वहीं 23 फरवरी को पहला क्वालीफायर मुकाबला जबकि 24 को एलिमिनेटर और 25 को दूसरा क्वालीफायर मुकाबला खेला जाएगा। वहीं 27 फरवरी को इस सीजन का फाइनल मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा।

PSL के इस सीजन के शुरुआती 15 मुकाबले जहां कराची में खेले जायेंगे वहीं बाकी के सीजन के सभी मैच लाहौर में खेले जायेंगे। जिसके बाद हम आपको इस आर्टिकल में पाकिस्तान सुपर लीग के इस सीजन से जुड़ी सभी जानकारियों के बारे में बताने जा रहे हैं।

कुल 6 टीम हिस्सा ले रही PSL 2022 के सीजन में

इस सीजन को लेकर बात की जाए तो उसमें कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिसमें गत-विजेता मुल्तान सुल्तान के अलावा कराची किंग्स, लाहौर कलंदर, पेशावर जालमी, क्वेटा ग्लेडिएटर्स और इस्लामाबाद यूनाइटेड का नाम शामिल है। जिसमें सभी टीमों को एक-दूसरे के खिलाफ कुल 2 मुकाबले खेलने हैं वहीं लीग स्टेज के मैचों का अंत होने के बाद टॉप-4 पर रहने वाली टीमें नॉकआउट स्टेज के लिए क्वालीफाई करेंगी।

वहीं नई घोषित प्लेइंग कंडीशन के अनुसार फाइनल मुकाबले के लिए 1 रिजर्व दिन का भी प्रबंध किया गया है। जिसमें यदि उस दिन परिणाम नहीं हासिल होती है तो 30 लीग स्टेज के मुताबिक दोनों में से जो भी टीम अंकतालिका में पहले स्थान पर होगी उसे चैंपियन घोषित कर दिया जाएगा।

यहां पर देखिए PSL स्कावाड

मुल्तान सुल्तान

टिम डेविड, मोहम्मद रिजवान, रिली रोसो, इमरान ताहिर, ओडेन स्मिथ, सोहेब मकसूद, खुशदिल शाह, शाहनवाज दहानी, शान मसूद, अनवर अली, आसिफ अफरीदी, इमरान खान सीनियर, रुमान रईस, रोवमन पॉवेल, आमेर अजमत, अब्बास अफरीदी, ब्लेसिंग मुजारबानी, इहसानुल्लाह।

कराची किंग्स

बाबर आजम, क्रिस जॉर्डन, इमाद वसीम, मोहम्मद आमिर, लुइस ग्रेगरी, मोहम्मद नबी, जो क्लार्क, आमिर यामिन, शरजील खान, मोहम्मद इल्यास, मोहम्मद इमरान, रोहल नजीर, टॉम अबेल, उमैद आसिफ, फैसल अकरम, कासिम अकरम, रोमारियो शेफर्ड, तल्हा अहसान।

लाहौर कलंदर्स

फखर जमान, राशिद खान, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, डेविड वीजे, मोहम्मद हफीज, अब्दुल्ला शफीक, हैरी ब्रूक, फिल साल्ट, अहमद दानियाल, डीन फॉक्सक्रॉफ्ट, सोहेल अख्तर, कामरान गुलाम, जीशान अशरफ, माज खान, जमान खान, समित पटेल, सयैद महमूद।

पेशावर जालमी

हजरतुल्लाह जजई, लियम लिविंगस्टोन, वहाब रियाज, हैदर अली, शेरफेन रदरफोर्ड, शोएब मलिक, हुसैन तलात, साकिब महमूद, उस्मान कादिर, अरशद इकबाल, कामरान अकमल, सलमान इरशाद, समीन गुल, टॉम कोहलर-कैडमोर, मोहम्मद आमेर, सिराजुद्दीन, बेन कटिंग,मोहम्मद हैरिस।

क्वेटा ग्लेडिएटर्स

जेम्स विंस, जेसन रॉय, सरफराज अहमद, इफ्तिखार अहमद, जेम्स फॉकनर, मोहम्मद नवाज, शाहिद अफरीदी, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह, बेन डकेट, खुर्रम शहजाद, नवीन-उल-हक, सोहेल तनवीर, उमर अकमल, अब्दुल वाहिद बंगलजई, अशर कुरैशी, अहसान अली, नूर अहमद।

इस्लामाबाद यूनाइटेड

आसिफ अली, कॉलिन मुनरो, फहीम अशरफ, मर्चेंट डी लांग, शादाब खान, एलेक्स हेल्स, आजम खान, मोहम्मद वसीम जूनियर, दानिश अजीज, मोहम्मद अख्ला, पॉल स्टर्लिंग, रीस टॉपले, जफर गोहार, मुबासिर खान, जीशान जमीर, रहमानुल्लाह गुरबाज, अथर महमूद।

यहां पर देखिए पाकिस्तान सुपर लीग 2022 का पूरा शेड्यूल

दिन और सम मैच स्थान समय
27 जनवरी, गुरुवार कराची किंग्स बनाम मुल्तान सुल्तान नेशनल स्टेडियम, कराची शाम 7 बजे
28 जनवरी, शुक्रवार क्वेटा ग्लेडिएटर्स बनाम पेशावर जालमी नेशनल स्टेडियम, कराची शाम 7 बजे
29 जनवरी, शनिवार मुल्तान सुल्तान बनाम लाहौर कलंदर्स नेशनल स्टेडियम, कराची दोपहर 2 बजे
29 जनवरी, शनिवार कराची किंग्स बनाम क्वेटा ग्लेडिएटर्स नेशनल स्टेडियम, कराची शाम 7 बजे
30 जनवरी, रविवार पेशावर जालमी बनाम इस्लामाबाद यूनाइटेड नेशनल स्टेडियम, कराची दोपहर 2 बजे
30 जनवरी, रविवार कराची किंग्स बनाम लाहौर कलंदर्स नेशनल स्टेडियम, कराची शाम 7 बजे
31 जनवरी, सोमवार क्वेटा ग्लेडिएटर्स बनाम मुल्तान सुल्तान नेशनल स्टेडियम, कराची शाम 7 बजे
1 फरवरी, मंगलवार इस्लामबाद यूनाइटेड बनाम मुल्तान सुल्तान नेशनल स्टेडियम, कराची शाम 7 बजे
2 फरवरी, बुधवार पेशावर जालमी बनाम लाहौर कलंदर्स नेशनल स्टेडियम, कराची शाम 7 बजे
3 फरवरी, गुरुवार क्वेटा ग्लेडिएटर्स बनाम इस्लामाबाद यूनाइटेड नेशनल स्टेडियम, कराची शाम 7 बजे
4 फरवरी, शुक्रवार कराची किंग्स बनाम पेशावर जालमी नेशनल स्टेडियम, कराची शाम 7 बजे
5 फरवरी, शनिवार इस्लामाबाद यूनाइटेड बनाम लाहौर कलंदर्स नेशनल स्टेडियम, कराची दोपहर 2 बजे
5 फरवरी, शनिवार पेशावर जालमी बनाम मुल्तान सुल्तान नेशनल स्टेडियम, कराची शाम 7 बजे
6 फरवरी, रविवार कराची किंग्स बनाम इस्लामाबाद यूनाइटेड नेशनल स्टेडियम, कराची शाम 7 बजे
7 फरवरी, सोमवार क्वेटा ग्लेडिएटर्स बनाम लाहौर कलंदर्स नेशनल स्टेडियम, कराची 7:00 PM
10 फरवरी, गुरुवार मुल्तान सुल्तान बनाम पेशावर जालमी गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर शाम 7 बजे
11 फरवरी, शुक्रवार लाहौर कंलदर्स बनाम मुल्तान सुल्तान गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर शाम 7 बजे
12 फरवरी, शनिवार इस्लामाबाद यूनाइटेड बनाम क्वेटा ग्लेडिएटर्स गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर 7:00 PM
13 फरवरी, रविवार पेशावर जालमी बनाम कराची किंग्स गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर दोपहर 2 बजे
13 फरवरी, रविवार लहौर कलंदर्स बनाम क्वेटा ग्लेडिएटर्स गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर शाम 7 बजे
14 फरवरी, सोमवार इस्लामाबाद यूनाइटेड बनाम कराची किंग्स गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर शाम 7 बजे
15 फरवरी, मंगलवार पेशावर जालमी बनाम क्वेटा ग्लेडिएटर्स गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर शाम 7 बजे
16 फरवरी, बुधवार मुल्तान सुल्तान बनाम कराची किंग्स गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर शाम 7 बजे
17 फरवरी, गुरुवार इस्लामाबाद यूनाइटेड बनाम पेशावर जालमी गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर शाम 7 बजे
18 फरवरी, शुक्रवार मुल्तान सुल्तान बनाम क्वेटा ग्लेडिएटर्स गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर दोपहर 2 बजे
18 फरवरी, शुक्रवार लाहौर कलंदर्स बनाम कराची किंग्स गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर शाम 7 बजे
19 फरवरी, शनिवार लाहौर कलंदर्स बनाम इस्लामाबाद यूनाइटेड गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर शाम 7 बजे
20 फरवरी, रविवार क्वेटा ग्लेडिएटर्स बनाम कराची किंग्स गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर दोपहर 2 बजे
20 फरवरी, रविवार मुल्तान सुल्तान बनाम इस्लामाबाद यूनाइटेड गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर शाम 7 बजे
21 फरवरी, सोमवार लाहौर कलंदर्स बनाम पेशावर जालमी गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर शाम 7 बजे
23 फरवरी, बुधवार क्वालीफायर-1 गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर शाम 7 बजे
24 फरवरी, गुरुवार एलिमिनेटर-1 गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर शाम 7 बजे
25 फरवरी, शुक्रवार एलिमिनेटर-2                                          गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर शाम 7 बजे
27 फरवरी, रविवार फाइनल गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर शाम 7 बजे

लाइव स्ट्रीमिंग

PSL 2022 सीजन के सभी मैचों का सीधा प्रसारण सोनी नेटवर्क पर किया जाएगा वहीं इसे ऑनलाइन सोनी लिव एप पर देखा जा सकता है।

close whatsapp