PSL 2023: टूर्नामेंट से पहले शाहीन अफरीदी और बाबर आजम के बीच नेट्स में हुई जबरदस्त भिड़ंत - क्रिकट्रैकर हिंदी

PSL 2023: टूर्नामेंट से पहले शाहीन अफरीदी और बाबर आजम के बीच नेट्स में हुई जबरदस्त भिड़ंत

हाल ही में बाबर आजम ने ICC पुरुष वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर और 2022 के पुरुष क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवार्ड जीता।

Babar Azam and Shaheen Afridi (Pic Source-Twitter)
Babar Azam and Shaheen Afridi (Pic Source-Twitter)

पाकिस्तान टीम के शानदार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने हाल ही में राष्ट्रीय टीम के कप्तान बाबर आजम को लाहौर के नेशनल हाई परफॉर्मेंस सेंटर में अभ्यास सत्र के दौरान गेंदबाजी की। बता दें, 13 फरवरी से पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) की शुरुआत होने वाली है और यह दोनों खिलाड़ी एक दूसरे को चुनौती देने मैदान पर उतरेंगे।

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ शाहीन अफरीदी के घुटने में चोट लग गई थी। इस चोट की वजह से अफरीदी इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई अपने ही घर में टेस्ट सीरीज में नहीं खेल पाए थे। हालांकि अब फरवरी में पाकिस्तान सुपर लीग खेला जाना है और शाहीन को लाहौर कलंदर्स की कप्तानी करते हुए देखा जाएगा।

इसके बाद 13 अप्रैल से न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान को 5 मुकाबलों की वनडे और 5 मुकाबलों की टी-20 सीरीज खेलनी है जिसमें शाहीन अफरीदी जबरदस्त वापसी करने को देखेंगे।

लाहौर कलंदर्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से साझा की शाहीन अफरीदी और बाबर आजम के अभ्यास सत्र की वीडियो:

वीडियो में देखा जा सकता है कि शाहीन अफरीदी अपने पूरे रनअप से बाबर आजम को गेंदबाजी कर रहे हैं। उन्होंने पाकिस्तानी कप्तान को कुछ बेहतरीन गेंदे भी फेंकी। हाल ही में बाबर आजम ने ICC पुरुष वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर और 2022 के पुरुष क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवार्ड जीता।

वहाब रियाज की जगह बाबर आजम इस बार पेशावर जाल्मी की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। इस शानदार टूर्नामेंट का आठवां संस्करण 4 वेन्यू में खेला जाएगा। कराची, मुल्तान, रावलपिंडी और लाहौर में कुल 34 मुकाबले होंगे। फाइनल मुकाबला 19 मार्च को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा। तमाम फैंस इस शानदार टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

कुल 6 टीमों में टॉप 4 टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करेंगी। टॉप 2 टीमें क्वालीफायर में अपनी जगह बनाएंगी जबकि तीसरे और चौथे स्थान वाली टीमें एलिमिनेटर में आपस में भिड़ेंगी।

close whatsapp