PSL 2024: सभी 6 फ्रेंचाइजियों द्वारा रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट पर डालिए एक नजर - क्रिकट्रैकर हिंदी

PSL 2024: सभी 6 फ्रेंचाइजियों द्वारा रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट पर डालिए एक नजर

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का 8वां संस्करण 13 फरवरी से शुरू हो रहा है।

PSL Lahore Qalandars (Image Credit- Twitter)
PSL Lahore Qalandars (Image Credit- Twitter)

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का 8वां संस्करण 13 फरवरी से शुरू हो रहा है, जिसके लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। पाकिस्तान सुपर लीग 2024 (PSL 2024) के खिलाड़ियों की नीलामी 13 दिसंबर को लाहौर के नेशनल क्रिकेट अकादमी में होगी, जहां सभी 6 टीमें अपने स्क्वॉड में कई जबरदस्त खिलाड़ियों को शामिल करना चाहेगी।

इस बीच, आगामी PSL 2024 के लिए ऑक्शन से पहले सभी टीमों ने अपने रिटेन खिलाड़ियों की घोषणा कर दी है। पांच पीएसएल टीमों ने 8 खिलाड़ियों को रिटेन किया है, जबकि मुल्तान सुल्तान ने 7 खिलाड़ियों को रिटेन किया है। पाकिस्तान टेस्ट टीम के कप्तान शान मसूद और अनुभवी तेज गेंदबाज हसन अली PSL 2024 में कराची किंग्स की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे।

वहीं, नसीम शाह और इमाद वासिम इस्लामाबाद यूनाइटेड टीम में शामिल हो गए हैं। रिले रूसो, मोहम्मद वसीम जूनियर और अबरार अहमद को क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने अपनी टीम में शामिल किया है, जबकि इफ्तिखार अहमद आगामी संस्करण में मुल्तान सुल्तान के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। जबकि नसीम शाह और इमाद वासिम इस्लामाबाद यूनाइटेड टीम में शामिल हो गए हैं।

यहां पढ़िए: “मिचेल जॉनसन जैसे आलोचकों के सामने झुकना….”: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज के विवादित बयान पर डेविड वार्नर ने तोड़ी चुप्पी

यहां देखिए पाकिस्तान सुपर लीग 2024 के लिए सभी टीमों द्वारा रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट:

लाहौर कलंदर्स: शाहीन शाह अफरीदी (प्लैटिनम कैटेगरी), हारिस रऊफ (ब्रांड एंबेसडर/डायमंड कैटेगरी) और डेविड विसे (डायमंड कैटेगरी), सिकंदर रजा, अब्दुल्ला शफीक (गोल्ड कैटेगरी) और जमान खान (गोल्ड कैटेगरी), मिर्जा ताहिर बेग (सफल रेलीगेशन अनुरोध/ (सिल्वर कैटेगरी)) और राशिद खान (सिल्वर कैटेगरी)।

इस्लामाबाद यूनाइटेड: शादाब खान (प्लैटिनम कैटेगरी) और नसीम शाह (प्लैटिनम कैटेगरी), इमाद वसीम (मेंटर/डायमंड कैटेगरी) और आजम खान (डायमंड कैटेगरी), फहीम अशरफ (ब्रांड एंबेसडर/गोल्ड कैटेगरी), एलेक्स हेल्स (गोल्ड कैटेगरी) और कॉलिन मुनरो (गोल्ड कैटेगरी), रुम्मन रईस (सफल रेलीगेशन अनुरोध/सिल्वर कैटेगरी)।

मुल्तान सुल्तान: मोहम्मद रिजवान (प्लैटिनम कैटेगरी) और इफ्तिखार अहमद (प्लैटिनम कैटेगरी), खुशदिल शाह (डायमंड कैटेगरी) और उसामा मीर (डायमंड कैटेगरी), अब्बास अफरीदी (गोल्ड कैटेगरी), इहसानुल्लाह (ब्रांड एंबेसडर, सिल्वर कैटेगरी), फैसल अकरम (इमर्जिंग कैटेगरी)।

कराची किंग्स: जेम्स विंस (डायमंड कैटेगरी) और हसन अली (डायमंड कैटेगरी), शान मसूद (ब्रांड एंबेसडर/गोल्ड कैटेगरी), शोएब मलिक (मेंटर/गोल्ड कैटेगरी) और तबरेज शम्सी (गोल्ड कैटेगरी), मीर हमजा (सफल रेलीगेशन अनुरोध/सिल्वर कैटेगरी) और मुहम्मद अखलाक (सिल्वर कैटेगरी), मुहम्मद इरफान खान (इमर्जिंग कैटेगरी)।

क्वेटा ग्लैडियेटर्स: रिले रोसौव (प्लैटिनम कैटेगरी), मोहम्मद वसीम जूनियर (डायमंड कैटेगरी), जेसन रॉय (डायमंड कैटेगरी) और वानिंदु हसरंगा (डायमंड कैटेगरी), सरफराज अहमद (ब्रांड एंबेसडर/गोल्ड कैटेगरी), अबरार अहमद (गोल्ड कैटेगरी) और मोहम्मद हसनैन (गोल्ड कैटेगरी), विल स्मीड (सिल्वर कैटेगरी)।

पेशावर जाल्मी: बाबर आजम (प्लैटिनम कैटेगरी) और रोवमैन पॉवेल (प्लैटिनम कैटेगरी), सईम अयूब (डायमंड कैटेगरी) और टॉम कोहलर-कैडमोर (डायमंड कैटेगरी), मोहम्मद हारिस (ब्रांड एंबेसडर/गोल्ड कैटेगरी) और आमिर जमाल (गोल्ड कैटेगरी), खुर्रम शहजाद (सिल्वर कैटेगरी), हसीबुल्लाह (इमर्जिंग कैटेगरी)।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए