PSL 2024: Match-13, ISL vs PES Match Prediction: जानें किस टीम का पलड़ा है भारी और कौन जीत सकता है आज का मैच
पाकिस्तान सुपर लीग 2024 का 13वां मुकाबला इस्लामाबाद यूनाइटेड और पेशावर जाल्मी के बीच 26 फरवरी को खेला जाएगा।
अद्यतन - Feb 25, 2024 11:59 pm

प्रीव्यू (Preview):
पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2024 का 13वां मुकाबला पेशावर जाल्मी (PES) और इस्लामाबाद यूनाइटेड (ISL) के बीच खेला जाएगा। पेशावर जाल्मी ने लाहौर कलंदर्स के खिलाफ पिछले मुकाबले में 8 रनों से जीत दर्ज की। पेशावर जाल्मी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 211 रन बनाए थे। लाहौर कलंदर्स लक्ष्य का पीछा करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 203 रन ही बना पाई थी।
इस्लामाबाद यूनाइटेड को पिछले मुकाबले में क्वेटा ग्लैडिएटर्स के खिलाफ 3 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। इस्लामाबाद यूनाइटेड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 138 रन बोर्ड पर लगाए थे, क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने 10 गेंदें शेष रहते हुए ही लक्ष्य का पीछा कर लिया था।
मैच जानकारी (Match Details):
Match | Details |
Match | Islamabad United vs Peshawar Zalmi, Match-13 |
Venue | Gaddafi Stadium, Lahore |
Date and Time | 26 February, Monday, 7:30 PM IST |
Live Broadcast and Streaming Details | FanCode App & Website |
पिच रिपोर्ट (Pitch Report):
गद्दाफी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए सर्वश्रेष्ठ मानी जाती है। पिछले मैच के रिकॉर्ड्स के हिसाब से देखें तो यहां गेंदबाजों को ज्यादा मदद नहीं मिलने वाली है। लेकिन पिच पर अच्छी गति और स्विंग देखने को मिलेगा। इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 200 रन है।
हेड टू हेड रिकॉर्ड (Head to Head Records):
Matches Played | 21 |
Islamabad United Won | 10 |
Peshawar Zalmi Won | 11 |
No Result | 00 |
संभावित प्लेइंग 11 (Probable Playing XIs):
इस्लामाबाद यूनाइटेड (ISL):
कॉलिन मुनरो, एलेक्स हेल्स, सलमान अली आगा, शादाब खान (कप्तान), आजम खान (विकेटकीपर),, जॉर्डन कॉक्स, इमाद वसीम, फहीम अशरफ, हनैन शाह, रुम्मन रई, नसीम शाह
पेशावर जाल्मी (PES):
सईम अयूब, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), हसीबुल्लाह खान, रोवमेन पॉवेल, आसिफ अली, पॉल वॉल्टर, ल्युक वुड, नवीन उल हक, अरिफ याकूब, सलमान इरशाद
संभावित बेस्ट बल्लेबाज (Probable Best Batter of the Match):
बाबर आजम ने पिछले मुकाबले में लाहौर कलंदर्स के खिलाफ 36 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 48 रन बनाए थे। बाबर आजम इस्लामाबाद यूनाइटेड के खिलाफ मैच में शानदार बल्लेबाजी कर सकते हैं।
संभावित बेस्ट गेंदबाज (Probable Best Bowler of the Match):
शादाब खान ने पिछले मैच में क्वेटा ग्लैडिएटर्स के खिलाफ 4 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट लिए थे। शादाब खान पेशावर जाल्मी के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं।
कौन जीतेगा मैच (Today’s Match Prediction):
सिनैरियो 1
इस्लामाबाद यूनाइटेड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी
पावरप्ले स्कोर- 50-60
पहली पारी का स्कोर- 190-200
इस्लामाबाद यूनाइटेड ने जीत दर्ज की
सिनैरियो 2
पेशावर जाल्मी ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी
पावरप्ले स्कोर– 50-60
पहली पारी का स्कोर- 200-210
पेशावर जाल्मी ने जीत दर्ज की