PSL 2024: फाइनल जीतने के बाद इस्लामाबाद यूनाइटेड के खिलाड़ियों ने मैदान पर लहराए फिलिस्तीन के झंडे, वायरल हुआ वीडियो - क्रिकट्रैकर हिंदी

PSL 2024: फाइनल जीतने के बाद इस्लामाबाद यूनाइटेड के खिलाड़ियों ने मैदान पर लहराए फिलिस्तीन के झंडे, वायरल हुआ वीडियो

इस्लामाबाद ने कुल तीसरी बार जीता पीएसएल का खिताब

Multan Sultans vs Islamabad United (Image Credit- Twitter X)
Multan Sultans vs Islamabad United (Image Credit- Twitter X)

PSL 2024: पाकिस्तान सुपर लीग के 9वें सीजन का फाइनल मैच कल 18 मार्च, सोमवार को कराची के नेशनल स्टेडियम में मुल्तान सुल्तान और इस्लामाबाद यूनाइटेड के बीच खेला गया। बता दें कि इस रोमांचक मैच में इस्लामाबाद ने मुल्तान को 2 विकेट से हराकर, तीसरी बार खिताब को अपने नाम कर लिया है।

तो वहीं इस फाइनल मैच को जीतने के बाद इस्लामाबाद यूनाइटेड के खिलाड़ियों की एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें वह जीत के बाद मैदान पर फिलिस्तीन समर्थक झंडे फहराते हुए नजर आए हैं।

साथ ही सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पाकिस्तानी ऑलराउंडर और इस्लामाबाद यूनाइटेड के कप्तान शादाब खान को इन खिलाड़ियों की लीड करते हुए देखा जा सकता है। साथ ही फ्रेंचाइजी के सभी खिलाड़ी ने इस दौरान स्टेडियम का पूरा एक चक्कर भी लगाया।

देखें इस्लामाबाद यूनाइटेड के खिलाड़ियों की ये वायरल वीडियो

दूसरी ओर, आपको इस मैच के बारे में जानकारी दें तो मुल्तान सुल्तान ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मुल्तान ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए। टीम के लिए उस्मान खान ने सबसे ज्यादा 57 रनों की पारी खेली।

तो वहीं इफ्तिखार अहमद ने 32* और मोहम्मद रिजवान ने 26 रनों की पारी खेली। दूसरी ओर, इस्लामाबाद की गेंदबाजी की बारे में बात की जाएं तो इमाद वसीम ने सर्वाधिक 5 विकेट हासिल किए, तो कप्तान शादाब खान को 3 विकेट मिले।

इसके बाद इस्लामाबाद यूनाइटेड ने मुल्तान सुल्तान से मिले 160 रनों के टारगेट को 20 ओवर में 8 विकेट खोकर, रोमांचक तरीके से हासिल कर लिया। इस्लामबाद यूनाइटेड के लिए सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने 50 रनों की शानदार पारी खेली, तो विकेटकीपर आजम खान ने 30 रनों का योगदान दिया। तो वहीं अंत में नसीम शाह ने 9 गेंदों में 17 रनों की शानदार पारी खेली, जिसकी बदौलत इस्लामबाद इस टारगेट को चेज करने में सफल रही।

close whatsapp