PSL 2024: फैंस की कमी के कारण कराची में फाइनल कराने को लेकर PCB की बड़ी परेशानियां
18 मार्च को खेला जाएगा PSL फाइनल
अद्यतन - Mar 15, 2024 3:40 pm

मुल्तान सुल्तान (Multan Sultans) टीम का जारी पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में दबदबा जारी है। बता दें कि टीम ने कल 14 मार्च को हुए पहले क्वालिफायर मैच में पेशावर जाल्मी को 7 विकेट से हराकर, कुल चौथी बार टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई है।
हालांकि, दोनों टीमों के बीच कराची के नेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में एक बड़ी परेशानी देखने को मिली है। बता दें कि इस बड़े मैच के दौरान स्टेडियम में क्रिकेट फैंस की भारी कमी देखने को मिली, जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की चिंताएं बढ़ गई हैं।
साथ ही स्टेडियम में फैंस की लोकप्रियता को लेकर भी क्रिकेट जगत में काफी चर्चा देखने को मिली थी। हालांकि, क्वालिफायर के साथ पूरे टूर्नामेंट के दौरान ही फैंस की कमी एक मसला रही है, लेकिन रमजान की शुरूआत के साथ यह और ज्यादा बढ़ने लग गई है।
लेकिन इस सब के बावजूद अगर ईएसपीएन क्रिकइंफो की कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो पीसीएल से करीब से जुड़े मैच अधिकारियों ने इसे कराची से किसी और जगह शिप्ट करने से मना कर दिया है।
PSL अधिकारियों ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि टूर्नामेंट से करीब से जुड़े एक अधिकारी ने ईएसपीएन क्रिकइंफो के हवाले से कहा- हम होम और अवे फॉर्मेट में चले गए हैं और कराची क्वेटा ग्लैडिएटर्स और कराची किंग्स का होम ग्राउंड है। साथ ही रमजान का पहला हफ्ता होने की वजह से स्टेडियम में फैंस की कमी देखने को मिल रही है। साथ ही इस अधिकारी ने कहा कि नाॅकआउट मैचों में स्टेडियम में ज्यादा फैंस आने की उम्मीद है।
दूसरी ओर, आपको टूर्नामेंट के बारे में जानकारी दें तो आज 15 मार्च को पहला एलिमिनेटर मुकबला इस्लामाबाद यूनाइडेड और क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बीच खेला जाएगा। बता दें कि यह मैच भी कराची के नेशनल स्टेडियम में ही खेला जाएगा। देखने लायक बात होगी कि इस मैच को कितने फैंस स्टेडियम देखने पहुंचते हैं।