PSL 2024: 'आप कभी नहीं चाहेंगे कि वह आउट हो' पहले क्वालिफायर में बाबर आजम के आउट होने के बाद Michael Clarke - क्रिकट्रैकर हिंदी

PSL 2024: ‘आप कभी नहीं चाहेंगे कि वह आउट हो’ पहले क्वालिफायर में बाबर आजम के आउट होने के बाद Michael Clarke

पहले क्वालिफायर मैच में बाबर को क्रिस जाॅर्डन ने एक शानदार याॅर्कर गेंद पर बोल्ड आउट किया। 

Michael Clarke and Babar Azam (Image Credit- Twitter)
Michael Clarke and Babar Azam (Image Credit- Twitter)

जारी पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुकी है। बता दें कि अब टूर्नामेंट के नाॅकआउट मैच शुरू हो चुके हैं। तो वहीं कल 14 फरवरी को टूर्नामेंट का पहला क्वालिफायर मैच मुल्तान सुल्तान और पेशावर जाल्मी के बीच कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला गया।

बता दें कि इस मैच में मुल्तान सुल्तान ने ऑलराउंडर प्रदर्शन के चलते पेशावर को 7 विकेट से हराकर, लगातार चौथी बार टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली है। तो वहीं मैच में पेशावर जाल्मी के कप्तान बाबर आजम के आउट होने पर कमेंट्री कर रहे पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने बड़ा बयान दिया है।

क्लार्क का कहना है कि आप कभी भी नहीं चाहेंगे कि बाबर आउट हो। गौरतलब है कि मैच में बाबर को क्रिस जाॅर्डन ने एक बेहतरीन याॅर्कर गेंद पर आउट किया। बाबर ने मुकाबले में 42 गेंदों में 5 चौकों की मदद से कुल 46 रनों की पारी खेली।

माइकल क्लार्क ने बाबर आजम को लेकर दिया बड़ा बयान

बता दें कि मैच में बाबर आजम के आउट होने के बाद कमेंट्री कर रहे माइकल क्लार्क ने कहा- ऐसा आप बहुत ही कम देखेंगे कि बाबर एक याॅर्कर गेंद पर आउट हो जाते हैं। आप कभी भी नहीं चाहेंगे कि वह आउट हो। वह एक उत्कृष्ट श्रेणी के खिलाड़ी हैं। वह शानदार फाॅर्म में है। मुझे लगता है कि उन्हें कुछ हद तक और मेहनत करनी होगी। उन्हें 170 से ऊपर पहुंचने के लिए सब कुछ जोखिम में डालना होगा।

दूसरी ओर, आपको इस मैच का हाल बताएं तो पेशावर जाल्मी ने टाॅस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया और टीम ने बाबर की 46 रनों की पारी के मदद से 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 146 रन ही बनाए। तो वहीं इसके बाद इस आसान टारगेट को मुल्तान ने 18.3 ओवर में 3 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। मुल्तान के लिए यासिर खान ने 54 रनों की शानदार पारी खेली।

close whatsapp