PSL 2024: MUL vs PES Qualifier Match Prediction – MUL vs PES के बीच आज का PSL मैच कौन जीतेगा?

PSL 2024: MUL vs PES Qualifier Match Prediction – मुल्तान सुल्तान vs पेशावर जाल्मी के बीच आज का PSL मैच कौन जीतेगा?

PSL 2024 के प्लेऑफ मुकाबले में मुल्तान सुल्तान की टीम 14 मार्च को क्वालीफायर मैच में पेशावर जाल्मी से भिड़ेगी।

Peshawar Zalmi (Photo Source: X/Twitter)
Peshawar Zalmi (Photo Source: X/Twitter)

प्रीव्यू (Preview)

पाकिस्तान सुपर लीग 2024 के प्लेऑफ मुकाबले शुरू हो गए हैं, और मुल्तान सुल्तान (MUL) की टीम 14 मार्च को क्वालीफायर मैच में पेशावर जाल्मी (PES) से भिड़ेगी। इस मैच में जिस  भी टीम की जीत होगी उसे फाइनल के लिए सीधे क्वालिफिकेशन मिलेगा। हारने वाली टीम को एलिमिनेटर मुकाबले में एक और मौका मिलेगा फाइनल में पहुँचने का। बता दें कि दोनों टीमें अपने पिछले मैच में जीत हासिल कर इस मुकाबले में आमने-सामने आएंगी।

जहां मुल्तान सुल्तान ने क्वेटा ग्लैडिएटर्स को पुराने मुकाबले में मात दी, वहीं पेशावर जाल्मी ने कराची किंग्स के खिलाफ जीत के साथ परचम लहराया। दोनों टीमें PSL 2024 के इस सीजन में दो बार भिड़ चुकी हैं और दोनों बार बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम पेशावर जाल्मी ने झंडे गाड़े हैं। बात करें मुल्तान सुल्तान की तो उन्हें इस बात पर गर्व होगा कि उन्होंने इस सीजन में केवल तीन ही हारे हैं।

मैच डिटेल्स (Match Details):

Match Multan Sultans Vs Peshawar Zalmi, PSL 2024
Venue National Stadium, Karachi
Date & Time Thursday, March 14, 9:30 PM (IST)
Live Broadcast and Streaming Details Fancode App and Website

 

पिच रिपोर्ट (Pitch Report):

नेशनल स्टेडियम, कराची की पिच फ्लैट है, जिसके चलते यहां बल्लेबाजों को अधिक मदद मिलेगी। साथ ही विकेट पर अच्छा बाउंस मिलेगा जिससे तेज गेंदबाजों को शुरूआत में मदद मिलेगी। इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 190 रन है।

हेड-टू-हेड रिकार्ड (Head-to-Head Record):

Matches Played 15
Multan Sultans won 10
Peshawar Zalmi Won 5

संभावित प्लेइंग इलेवन (Probable Playing XIs):

मुल्तान सुल्तान (Multan Sultans):

मोहम्मद रिज़वान (कप्तान/विकेटकीपर), यासिर खान, उस्मान खान, जॉनसन चार्ल्स, इफ्तिखार अहमद, क्रिस जॉर्डन, तैय्यब ताहिर, डेविड विली, उसामा मीर, अब्बास अफरीदी, मोहम्मद अली।

पेशावर जाल्मी (Peshawar Zalmi):

बाबर आजम (कप्तान), सईम अयूब, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), टॉम कोहलर-कैडमोर, हसीबुल्लाह खान, रोवमैन पॉवेल, आमेर जमाल, ल्यूक वुड, नवीन-उल-हक, मेहरान मुमताज, ऐमल खान।

संभावित सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज (Probable Best Batter of the match)

बाबर आजम PSL में सलामी बल्लेबाज की भूमिका में वापस आ गए हैं और पहले ही शतक लगा चुके हैं। वह क्वालीफायर में बड़ा प्रदर्शन करना चाहेंगे और अपने नाम को लेकर बने प्रचार पर खरा उतरना चाहेंगे।

संभावित सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज (Probable Best Bowler of the match)

उसामा मीर मुल्तान सुल्तान के ताश के इक्के के जैसे हैं। इस शानदार स्पिनर ने लीग चरणों में स्लो ट्रैक का उपयोग किया है। वह लीग में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में टॉप पर हैं। उन्होंने 10 मैचों में 7.47 की इकॉनमी रेट से 21 विकेट लिए हैं। 40 रन देकर छह विकेट लेकर उन्होंने इस साल अपना सर्वश्रेष्ठ आंकड़ा दर्शाया है।

आज के मैच की भविष्यवाणी: पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम मैच जीतेगी

Scenario 1

मुल्तान सुल्तांस ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी की

पावर प्ले स्कोर- 45-60

पहली पारी का स्कोर- 170-190

मुल्तान सुल्तांस ने मैच जीत लिया

Scenario 2

पेशावर जाल्मी ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी की

पावर प्ले स्कोर – 45-55

पहली पारी का स्कोर- 175-195

पेशावर जाल्मी ने जीता मैच

यहां पढ़िए : MUL vs PES Dream 11 Prediction for Qualifier,

 

close whatsapp