PSL 2024: नसीम शाह और सिकंदर रजा को नियम का उल्लंघन करना पड़ गया भारी, अब देना होगा बड़ा जुर्माना - क्रिकट्रैकर हिंदी

PSL 2024: नसीम शाह और सिकंदर रजा को नियम का उल्लंघन करना पड़ गया भारी, अब देना होगा बड़ा जुर्माना

नसीम शाह ने मैच के दौरान नियम का उल्लंघन किया और इसी वजह से उन पर यह जुर्माना लगाया गया है।

Naseem Shah and Sikandar Raza (Pic Source-X)
Naseem Shah and Sikandar Raza (Pic Source-X)

पाकिस्तान सुपर लीग 2024 में अभी तक कई बेहतरीन मुकाबले खेले जा चुके हैं। इस शानदार टूर्नामेंट के प्लेऑफ में भी चार टीमों ने क्वालीफाई कर लिया है। 10 जनवरी को खेले गए डबल हेडर के पहले मुकाबले में इस्लामाबाद यूनाइटेड ने मुल्तान सुल्तान को हराया जबकि दूसरे मैच में लाहौर कलंदर्स ने क्वेट्टा ग्लेडिएटर्स के खिलाफ जीत दर्ज की।

हालांकि जहां एक तरफ पहले मैच में नसीम शाह को नियम का उल्लंघन करने के लिए दोषी पाया गया है वहीं दूसरी ओर सिकंदर राजा से भी क्वेट्टा ग्लेडिएटर्स के खिलाफ मैच के दौरान बड़ी गलती हो गई। दरअसल मुल्तान सुल्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में नसीम शाह ने मुल्तान सुल्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले की पहली पारी के समाप्त होने के बाद तेजी से स्टंप पर लात मारी और इसी वजह से उन पर मैच फीस का 10 फीसदी जुर्माना लगाया गया है।

नसीम शाह ने मैच के दौरान नियम का उल्लंघन किया और इसी वजह से उन पर यह जुर्माना लगाया गया है। यही नहीं अनुभवी ऑलराउंडर सिकंदर रजा ने भी क्वेट्टा ग्लेडिएटर्स के खिलाफ बड़ी गलती की। अंपायर के फैसले से सिकंदर राजा खुश नहीं थे और उन्होंने अंपायरिंग को लेकर कई मौकों पर निराशा व्यक्त की थी और इसी वजह से उन पर पीएसएल आचार संहिता के स्तर 1 के उल्लंघन का जुर्माना लगाया गया है।

सिकंदर रजा पर भी मैच फीस का 10% जुर्माना लगाया गया है। उन्होंने अंपायर के फैसले को गलत साबित करना चाहा था और इसी वजह से उन पर यह जुर्माना लगाया गया है।

क्वेट्टा ग्लेडिएटर्स और इस्लामाबाद यूनाइटेड ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया

बता दें, डबल हेडर के पहले मुकाबले में इस्लामाबाद यूनाइटेड ने मुल्तान सुल्तान को तीन विकेट से हराया था जबकि क्वेट्टा ग्लेडिएटर्स ने लाहौर कलंदर्स के खिलाफ छह विकेट से जीत दर्ज की थी।

पाकिस्तान सुपर लीग 2024 के प्लेऑफ में मुल्तान सुल्तान, इस्लामाबाद यूनाइटेड, पेशावर जाल्मी और क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने क्वालीफाई कर लिया है। क्वालीफायर 14 मार्च को कराची के कराची नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा जबकि पहला एलिमिनेटर 15 मार्च को होगा। दूसरा एलिमिनेटर 16 मार्च को खेला जाएगा और इस शानदार टूर्नामेंट का फाइनल 18 मार्च को होगा।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए