PSL 2024: ये क्या साइमन डूल तो बाबर आजम की शतकीय पारी की तारीफ करने लगे, पढ़ें पूरी खबर
इस्लामाबाद यूनाइटेड के खिलाफ बाबर ने शतक जमाया है।
अद्यतन - Feb 27, 2024 4:18 pm

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने कल जारी पाकिस्तान सुपर लीग मुकाबले में पेशावर जाल्मी के लिए खेलते हुए इस्लामाबाद यूनाइटेड के खिलाफ शतकीय पारी खेली है। लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले इस मैच में बाबर ने यूनाइटेड के गेंदबाजों की खबर लेते हुए 63 गेंदों में 111 रनों की शानदार पारी खेली। तो वहीं इस पारी के दौरान बाबर ने 14 चौके और 2 छक्के लगाए।
दूसरी ओर, बाबर आजम की इस पारी की क्रिकेट जगत में काफी तारीफ भी देखने को मिली। साथ ही बाबर की इस पारी की जाने-माने क्रिकेट कमेंटेटर और पूर्व कीवी क्रिकेटर साइमन डूल (Simon Doull) भी तारीफ करते हुए नजर आए हैं।
बता दें कि बाबर की पारी के तारीफ करते हुए साइमन ने कहा है कि आपने अच्छे स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। गौरतलब है कि ये वो ही साइमन डूल है जिन्होंने पीएसएल 2023 में बाबर को शतक के पास पहुंचकर धीमी पारी के लिए कोसा था।
देखें साइमन डूल की यह वायरल वीडियो
— Out Of Context Cricket (@GemsOfCricket) February 27, 2024
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के अनुसार साइमन ने उस समय बाबर आजम को लेकर कहा था- टीम को पहले स्थान पर रखने के बजाय, पिछले कुछ समय से यही सब हो रहा है। बाउंड्री तलाशने के बजाए, आंकड़े शानदार होते है, शतक शानदार होते हैं, लेकिन टीम पहले आनी चाहिए।
पेशावर जाल्मी बनाम इस्लामाबाद यूनाइटेड मैच का हाल
मैच के बारे में आपको जानकारी दें तो पेशावर जाल्मी ने बाबर आजम की शतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में कुल 201 रन बनाए। तो वहीं जब इस्लामाबाद यूनाइटेड पेशावर से मिले 202 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी तो वह सिर्फ 193 रन ही बना पाई और मैच को 8 रनों से गंवा दिया। इस्लामाबाद के लिए आजम खान ने 75 रनों की बेस्ट पारी खेली। दूसरी ओर, बाबर आजम की शानदार पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवाॅर्ड से भी नवाजा गया।