PSL 2024: तैयब अब्बास ने फेंकी ऐसी गेंद कि टूट गया Kieron Pollard का बल्ला, देखें वीडियो
कराची किंग्स और लाहौर कलंदर्स के बीच खेले गए मुकाबले की है ये घटना
अद्यतन - Mar 10, 2024 2:28 pm

जारी पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का 26वां मैच लाहौर कलंदर्स और कराची किंग्स के बीच खेला गया। बता दें कि इस मैच में वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड का बल्ला टूट गया है। जिसकी वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
मैच में यह घटना कराची किंग्स की पारी के 13वें ओवर के दौरान देखने को मिली। जब गेंदबाज तैयब अब्बास ने ऑफ स्टंप के बाहर एक फुल गेंद फेंकी। इस गेंद पर पोलार्ड कवर ड्राइव लगाना चाहते थे, लेकिन उनका बल्ला गेंद को हिट करने के साथ ही टूट गया।
हालांकि, ये शाॅट खेलने के बाद इस ऑलराउंडर खिलाड़ी ने दूसरा बल्ला मंगाया, और अपनी बैटिंग को जारी रखा। लेकिन वह कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और 3 रन बनाकर कैच आउट हो गए।
देखें इस घटना की वायरल वीडियो
The 𝐛𝐚𝐭 𝐛𝐫𝐞𝐚𝐤𝐢𝐧𝐠 moment! 🏏🤯#HBLPSL9 | #KhulKeKhel | #KKvLQ pic.twitter.com/YViuvbGECx
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) March 9, 2024
कराची किंग्स बनाम लाहौर कलंदर्स मैच का हाल:
दूसरी ओर, आपको इस मैच का हाल बताएं तो कराची किंग्स ने रोमांचक मैच को 3 विकेट से अपने नाम कर लिया है। नेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में कराची किंग्स ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया और पहले बल्लेबाजी करते हुए लाहौर कलंदर्स ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाए।
कलंदर्स के लिए फखर जमां ने 54 और अब्दुल्लाह शफीक ने 55 रनों की अर्धशतकीय पारियां खेली। इसके अलावा सिकंदर रजा 22* और डेविड वीस 24* रन बनाकर नाबाद रहे। दूसरी ओर, कराची की ओर से गेंदबाजी में जाहिद महमूद ने 2 तो ब्लेसिंग मुजरबानी व अनवर अली को 1-1 विकेट मिला।
इसके बाद जब कराची लाहौर से मिले 178 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी, तो उसने इसे पारी के आखिरी गेंद पर 7 विकेट खोकर, रोमांचक तरीके से हासिल कर लिया। कराची के लिए जेम्स विंस ने 42 रनों की शानदार पारी खेली, तो शोएब मलिक 27* और इरफान खान ने 35 रनों का योगदान दिया।