PSL 2024: कायरन पोलार्ड का कैच लेने के लिए एलेक्स हेल्स और शादाब खान ने जोखिम में डाली अपनी जान; आप भी देखिए भयानक टकराव का वीडियो - क्रिकट्रैकर हिंदी

PSL 2024: कायरन पोलार्ड का कैच लेने के लिए एलेक्स हेल्स और शादाब खान ने जोखिम में डाली अपनी जान; आप भी देखिए भयानक टकराव का वीडियो

कराची किंग्स की बल्लेबाजी समाप्त होते ही शादाब खान और एलेक्स हेल्स दोनों पवेलियन लौट गए।

Shadab Khan and Alex Hales. (Image Source: X)
Shadab Khan and Alex Hales. (Image Source: X)

Pakistan Super Kings 2024: पाकिस्तान के स्टार ऑलराउंडर शादाब खान (Shadab Khan) और इंग्लैंड के स्टार एलेक्स हेल्स (Alex Hales) की जान कराची किंग्स और इस्लामाबाद यूनाइटेड के बीच 28 फरवरी को खेले गए एक पाकिस्तान सुपर लीग 2024 (PSL 2024) मैच के दौरान जोखिम में पड़ गई थी।

आपको बता दें, इस्लामाबाद यूनाइटेड ने कराची के नेशनल स्टेडियम में खेले गए इस PSL 2024 मैच में कराची किंग्स को सात विकेट से मात दी थी। इस बीच, इस्लामाबाद यूनाइटेड के कप्तान शादाब खान (Shadab Khan) और सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स (Alex Hales) के बीच फील्डिंग करते हुए भयानक टक्कर देख हर किसी की जान हलक में आ गई थी।

Shadab Khan और Alex Hales के बीच हुई भयावह टक्कर

यह दिल दहला देने वाली घटना कराची किंग्स की पहली पारी के आखिरी ओवर में घटी, जब हुनैन शाह गेंदबाजी कर रहे थे। इस्लामाबाद यूनाइटेड के तेज गेंदबाज ने हुनैन शाह ने लो फुल यॉर्कर फेंकी, जिस पर कराची किंग्स के बल्लेबाज कायरन पोलार्ड ने जगह बनाई और गेंद को जमीन से उठाकर मारने का प्रयास किया।

जिसके बाद बॉउंड्री के पास गेंद को पकड़ने के लिए एक तरफ से एलेक्स हेल्स लॉन्ग-ऑफ से दौड़ते हुए आए, तो वहीं दूसरी ओर से शादाब खान लॉन्ग-ऑन से दौड़ते हुए आए। हेल्स ने अपने हाथ आगे बढ़ाए और गेंद तक पहुंच भी गए, लेकिन इसी चक्कर में वो अपने कप्तान शादाब से टकरा गए और गेंद उनके हाथ से छूट गई।

जिसके बाद शादाब और हेल्स दोनों जमीन पर गिर पड़े और सभी डर गए। नतीजन फिजियो ने तुरंत मैदान में दौड़ लगाई और दोनों को मेडिकल हेल्प प्रदान की। भगवान का शुक्र है कि शादाब खान और एलेक्स हेल्स को इस डरावनी टक्कर के दौरान ज्यादा चोट नहीं लगी, क्योंकि वे उपचार के बाद तुरंत ठीक हो गए।

यहां देखिए इस दिल दहला देने वाली घटना का वीडियो:

कराची किंग्स की बल्लेबाजी समाप्त होते ही शादाब खान और एलेक्स हेल्स दोनों पवेलियन लौट गए, और फिर बल्लेबाजी भी की। आपको बता दें, हेल्स ने 47 रनों की शानदार पारी खेली, वहीं शादाब ने 11 गेंदों में नाबाद 10 रन बनाए और अपनी टीम की जीत में योगदान दिया।

close whatsapp