रिपोर्ट: PSL के प्रदर्शनी मुकाबले के दौरान हुआ बड़ा ब्लास्ट, सभी खिलाड़ियों के बीच में मची अफरा-तफरी
कई लोगों ने तो खिलाड़ियों के ऊपर पत्थर भी फेंके जिसके बाद उन्हें पुलिस की सुरक्षा में मैदान के बाहर किया गया।
अद्यतन - फरवरी 5, 2023 7:38 अपराह्न

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के आठवें संस्करण से पहले, PCB प्रबंधन ने देश के विभिन्न हिस्सों में खेल को बढ़ावा देने की पहल में क्वेटा ग्लैडिएटर्स और पेशावर जाल्मी के बीच क्वेटा, बलूचिस्तान के बुगती स्टेडियम में एक प्रदर्शनी मैच की मेजबानी करने का फैसला किया। हालांकि टिकट की ज्यादा खरीददारी की वजह से कई लोग स्टेडियम के अंदर नहीं आ पाए और इसी वजह से उन्होंने ग्राउंड के बाहर आग जला दी।
कई लोगों ने तो खिलाड़ियों के ऊपर पत्थर भी फेंके जिसके बाद उन्हें पुलिस की सुरक्षा में मैदान के बाहर किया गया। हालांकि जब सब चीजें ठीक हो गई तब उन्होंने मैदान पर वापसी की।
Blast in Quetta. Serious security concerns. It’s not a coincidence enemies of Pakistan didn’t want this match to Happen in Quetta Today. #Quetta #QGvPZ pic.twitter.com/mlNx7JMkQy
— Shaharyar Ejaz 🏏 (@SharyOfficial) February 5, 2023
हालांकि इसके तुरंत बाद कोई क्वेटा के मूसा चौक में एक तेज ब्लास्ट की आवाज भी सुनाई दी जो स्टेडियम से मात्र 4 किलोमीटर दूर था। इस ब्लास्ट के बाद मुकाबले को 30 मिनट के लिए रोक दिया गया। कुछ खिलाड़ियों ने तो मैदान में वापसी करने के लिए मना कर दिया लेकिन मैनेजमेंट से बातचीत करने के बाद उन्होंने फिर से वापसी की।
That is the Reason match Has been stopped in Bughti Cricket Stadium #PZvsQG #Quetta #PZvsQG Quetta Gladiators pic.twitter.com/UmtG0GOgpQ
— Muhammad Asim (@Muhammad67671) February 5, 2023
इफ्तिखार अहमद ने वहाब रियाज को जड़े छह छक्के
मुकाबले की बात की जाए तो इफ्तिखार अहमद ने इस प्रदर्शनी मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए वहाब रियाज को छह गेंदों में छह छक्के जड़े। उन्होंने 42 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन अगले 8 गेंदों में उन्होंने 44 रन जड़ मुकाबले का रुख बदल दिया।
इफ्तिखार अहमद की इस विस्फोटक पारी की बदौलत क्वेटा ने 20 ओवर में 184 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पेशावर जाल्मी 20 ओवर में 181 रन ही बना पाई और 3 रन से इस मुकाबले को हार गई। बाबर आजम का विकेट जल्दी गिरने के बाद मोहम्मद हारिस और शाहिद अफरीदी ने अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे।
Iftikar Ahmed smashed six sixes off Wahab Riaz's over in the PSL 2023 exhibition match between Peshawar and Quetta. pic.twitter.com/EPct2Ei7Ba
— Cricket insect (@000insect) February 5, 2023
इस प्रदर्शनी मुकाबले का सभी लोगों ने लुफ्त उठाया लेकिन प्रशंसकों की यह हरकत कई लोगों को अच्छी नहीं लगी। फिलहाल सब लोग PSL के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।