रिपोर्ट: PSL के प्रदर्शनी मुकाबले के दौरान हुआ बड़ा ब्लास्ट, सभी खिलाड़ियों के बीच में मची अफरा-तफरी - क्रिकट्रैकर हिंदी

रिपोर्ट: PSL के प्रदर्शनी मुकाबले के दौरान हुआ बड़ा ब्लास्ट, सभी खिलाड़ियों के बीच में मची अफरा-तफरी

कई लोगों ने तो खिलाड़ियों के ऊपर पत्थर भी फेंके जिसके बाद उन्हें पुलिस की सुरक्षा में मैदान के बाहर किया गया।

PSL Exibition Match (Pic Source-Twitter)
PSL Exibition Match (Pic Source-Twitter)

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के आठवें संस्करण से पहले, PCB प्रबंधन ने देश के विभिन्न हिस्सों में खेल को बढ़ावा देने की पहल में क्वेटा ग्लैडिएटर्स और पेशावर जाल्मी के बीच क्वेटा, बलूचिस्तान के बुगती स्टेडियम में एक प्रदर्शनी मैच की मेजबानी करने का फैसला किया। हालांकि टिकट की ज्यादा खरीददारी की वजह से कई लोग स्टेडियम के अंदर नहीं आ पाए और इसी वजह से उन्होंने ग्राउंड के बाहर आग जला दी।

कई लोगों ने तो खिलाड़ियों के ऊपर पत्थर भी फेंके जिसके बाद उन्हें पुलिस की सुरक्षा में मैदान के बाहर किया गया। हालांकि जब सब चीजें ठीक हो गई तब उन्होंने मैदान पर वापसी की।

हालांकि इसके तुरंत बाद कोई क्वेटा के मूसा चौक में एक तेज ब्लास्ट की आवाज भी सुनाई दी जो स्टेडियम से मात्र 4 किलोमीटर दूर था। इस ब्लास्ट के बाद मुकाबले को 30 मिनट के लिए रोक दिया गया। कुछ खिलाड़ियों ने तो मैदान में वापसी करने के लिए मना कर दिया लेकिन मैनेजमेंट से बातचीत करने के बाद उन्होंने फिर से वापसी की।

इफ्तिखार अहमद ने वहाब रियाज को जड़े छह छक्के

मुकाबले की बात की जाए तो इफ्तिखार अहमद ने इस प्रदर्शनी मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए वहाब रियाज को छह गेंदों में छह छक्के जड़े। उन्होंने 42 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन अगले 8 गेंदों में उन्होंने 44 रन जड़ मुकाबले का रुख बदल दिया।

इफ्तिखार अहमद की इस विस्फोटक पारी की बदौलत क्वेटा ने 20 ओवर में 184 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पेशावर जाल्मी 20 ओवर में 181 रन ही बना पाई और 3 रन से इस मुकाबले को हार गई। बाबर आजम का विकेट जल्दी गिरने के बाद मोहम्मद हारिस और शाहिद अफरीदी ने अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे।

इस प्रदर्शनी मुकाबले का सभी लोगों ने लुफ्त उठाया लेकिन प्रशंसकों की यह हरकत कई लोगों को अच्छी नहीं लगी। फिलहाल सब लोग PSL के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

close whatsapp