पीएसएल का स्टेंडर्ड आईपीएल से कहीं बेहतर - अब्दुल रज्जाक - क्रिकट्रैकर हिंदी

पीएसएल का स्टेंडर्ड आईपीएल से कहीं बेहतर – अब्दुल रज्जाक

Abdul Razzaq
Abdul Razzaq. (Photo by Chris Brunskill/Getty Images)

अक्सर इस बात की चर्चा होती रहती है कि इस समय विश्व में कौन से सबसे बड़ी टी20 लीग है जिसमे ज्यादातर सभी का मानना है कि इंडियन प्रीमियर लीग टी20 की काफी बड़ी लीग है क्योंकी इसमें दुनियां भर के सभी खिलाड़ी खेलते है और ये लगभग दो महीने चलती है और पूरे दुनियां भर के क्रिकेट प्रशंसक इसे देखना पसंद करते है. लेकिन पाकिस्तान के पूर्व आलराउंडर खिलाड़ी अब्दुल रज्जाक का ऐसा नहीं मानना है.

पीएसएल का स्टेंडर्ड काफी अच्छा

पाकिस्तान ने भी आईपीएल को देखकर अपने यहाँ भी पाकिस्तान सुपर लीग शुरू की जिसमे खेलने के लिए दुनियां भर सभी खिलाड़ी हिस्सा लेने शायद ही जाते है और इस लीग में अधिकतर वे खिलाड़ी शामिल होते है जो क्रिकेट से सन्यास ले चुके होते है लेकिन 38 साल के पूर्व आलराउंडर खिलाड़ी अब्दुल रज्जाक ने पाकिस्तान सुपर लीग के स्टेंडर्ड को इंडियन प्रीमियर लीग से काफी बेहतर बताया है.

पीएसएल थोडा आसान होता है

अब्दुल रज्जाक ने पीएसएल और आईपीएल की तुलना करते हुए पाकिस्तान के एक न्यूज़ चैनल से बातचीत के दौरान कहा कि “पीएसएल का स्टेंडर्ड काफी अच्छा है और कहीं ना कहीं ये आईपीएल से बेहतर है लेकिन जब आप अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में टॉप खिलाड़ियों के बीच खेलते है तो पीएसएल थोडा आसान हो जाता है हमारे लिए खेलना. मुझे आशा है कि मैं पीएसएल के अगले सीजन में खेलूँगा लेकिन अभी तक किसी भी फ्रेंचाइजी से मेरी बात नहीं बनी है.”

फिटेनस पर करा हूँ काम

अब्दुल रज्जाक ने अपने इस बयान में आगे कहा कि “मैं इस समय अपनी फिटनेस पर काम कर रहा हूँ और पूरी कोशिश करूँगा कि अच्छा प्रदर्शन करके अपने आप साबित कर सकूँ.” पीएसएल का अगला सीजन 22 फरवरी से खेला जाएगा जिसका पहला मैच मौजूदा चैम्पियन पेशावर ज़ालिमी और नयी टीम मुल्तान सुल्तान के बीच दुबई में खेला जाएगा. इस बार इस लीग का फाइनल मैच 25 फरवरी को कराची में कराने का निर्णय लिया गया है यदि सुरक्षा को लेकर कोई चिंता विषय नहीं हुआ.

close whatsapp