IPL 2024: आईपीएल मिनी-ऑक्शन से पहले संजय बांगर की हुई पंजाब किंग्स में वापसी - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024: आईपीएल मिनी-ऑक्शन से पहले संजय बांगर की हुई पंजाब किंग्स में वापसी

आईपीएल 2024 की नीलामी से पहले PBKS ने अपने पांच खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है।

Sanjay Bangar
Sanjay Bangar. (Photo Source: Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स (PBKS) ने आज 8 दिसंबर को पूर्व मुख्य कोच संजय बांगर (Sanjay Bangar) को फ्रेंचाइजी का क्रिकेट विकास प्रमुख नियुक्त किया है।

पंजाब किंग्स (PBKS) ने X पर यह घोषणा करते हुए कहा: “हमें पंजाब किंग्स में क्रिकेट विकास के नए प्रमुख के रूप में हमारे शेर, संजय बांगर की वापसी की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। बांगर हमारे संगठन में अनुभव और विशेषज्ञता का खजाना लेकर आ रहे हैं, और हमें पूरा विश्वास है कि उनके नेतृत्व में हमारा क्रिकेट विकास कार्यक्रम नई ऊंचाइयों पर पहुंचेगा।”

यहां देखिए Sanjay Bangar के लिए PBKS की पोस्ट

अब तक ऐसा रहा Sanjay Bangar का कोचिंग करियर

आपको बता दें, संजय बांगर (Sanjay Bangar) का आईपीएल में कोचिंग करियर तब शुरू हुआ था, जब उन्हें जनवरी 2014 में किंग्स इलेवन पंजाब का सहायक कोच नियुक्त किया गया था। बांगर को उसी सीजन के दौरान मुख्य कोच के रूप में प्रोमोट किया गया था, और टीम ने आईपीएल में अब तक का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था, जब उन्होंने फाइनल में जगह बनाई थी, जहां उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ मात झेलनी पड़ी थी।

यहां पढ़िए: SA vs IND 2023-24: संजय मांजरेकर ने T20I सीरीज से पहले गिल की बल्लेबाजी पोजीशन को लेकर टीम इंडिया को दिया चौंकाने वाला सुझाव

वह तीन साल तक पंजाब फ्रेंचाइजी के कोच रहे, लेकिन फिर BCCI के हितों के टकराव के नियमों के कारण उन्हें यह पद नहीं छोड़ना पड़ा था, जब उन्हें साल 2014 में टीम इंडिया का बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया गया था। जिसके बाद उन्होंने आईपीएल में साल 2021 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के सलाहकार के रूप में वापसी की और फिर उन्हें 2021 को आईपीएल 2022 के लिए मुख्य कोच नियुक्त किया गया। उनके मार्गदर्शन में RCB आईपीएल 2021 और 2022 में प्लेऑफ में पहुंची थी।

आपको बता दें, आईपीएल 2024 की नीलामी से पहले PBKS ने अपने पांच खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है, जिसमें बड़ा नाम शाहरुख खान का है। अब PBKS के पास नीलामी में खर्च करने के लिए 29.1 करोड़ रूपये का पर्स है।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए