‘देखना उसे अगले सीजन से पहले रिलीज...’,सैम करन को लेकर आकाश चोपड़ा की बड़ी भविष्यवाणी - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘देखना उसे अगले सीजन से पहले रिलीज…’,सैम करन को लेकर आकाश चोपड़ा की बड़ी भविष्यवाणी

सैम करन ने आईपीएल 2023 के इस सीजन के 14 मैचों में 14 विकेट लिए।

Sam Curran (Image Credit- Twitter)
Sam Curran (Image Credit- Twitter)

चेन्नई सुपर किंग्स ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में आईपीएल 2023 की ट्रॉफी पर कब्जा किया। वहीं पंजाब किंग्स ने शिखर धवन की कप्तानी में सीजन की शुरुआत तो अच्छी की थी, लेकिन टीम को इस बार भी निराशाजनक तरीके से सीजन का अंत करना पड़ा।

सैम करन को पंजाब किंग्स ने 18.5 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन गेंद और बल्ले दोनों से ही सैम करन छाप छोड़ने में नाकाम रहे। इसी बीच क्रिकेट कमेंटटेटर आकाश चोपड़ा का कहना है कि फ्रेंचाइजी सैम करन को आने वाले सीजन से पहले रिलीज कर सकती है।

उन्हें काफी पैसों में खरीदा गया लेकिन…- आकाश चोपड़ा

आईपीएल 2023 के इस सीजन के 13 इनिंग में सैम करन ने 135.96 के स्ट्राइक रेट से 276 रन बनाए। वहीं 14 मैचों में सैम करन ने 14 विकेट लिये। इस बीच आकाश चोपड़ा ने पंजाब किंग्स को सैम करन को रिलीज करने की सलाह दी है। आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, ‘अगर आप सैम करन को देखें तो उन्हें काफी पैसों में खरीदा गया, जो सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। उनका प्रदर्शन कैसा रहा, मैं कहूंगा कि यह 50-50 था। वे उन्हें अगले साल से पहले भी रिलीज कर सकते हैं।‘

‘उनके कारण फ्रेंचाइजी ने अर्शदीप को साइड कर दिया’

आकाश चोपड़ा ने आगे बात करते हुए यह भी कहा कि किस तरह सैम करन का इस्तेमाल करने के लिए पंजाब किंग्स ने अर्शदीप सिंह को साइड में कर दिया।

आकाश चोपड़ा ने कहा, ‘आपको यह समझने की कोशिश करनी चाहिए कि ऐसा क्यों हो रहा। कई बार कोई खिलाड़ी आता है और आप उसे खरीदने के लिए उसके पीछे दोड़ते हैं, बेशक उस प्रतिभा को हासिल करने के लिए, लेकिन आपने शायद पूरी तरह से अंदाजा नहीं लगाया है कि वह आपकी टीम में कहां फिट बैठता है। सैम करन एक अच्छा उदाहरण है। वह नई गेंद से गेंदबाजी करने की क्षमता रखता है, हालांकि नई गेंद भारतीय परिस्थितियों में 50-50 रहती है। उसे नई गेंद देने के लिए आपने अर्शदीप को साइड कर दिया।‘

आकाश चोपड़ा ने आगे कहा,  ‘आपने कहा था कि आप एक बाएं हाथ के तेज गेंदबाज को नई गेंद देंगे, इसलिए सैम करन गेंदबाजी करेंगे। आधे सीजन के बाद आपको अचानक एहसास हुआ कि आप करन का पूरी तरह से उपयोग कर पाने में असमर्थ हैं।‘

close whatsapp