IPL 2024: सूर्यकुमार यादव की धुआंधार पारी की बदौलत मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 192 रनों का स्कोर बनाया - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024: सूर्यकुमार यादव की धुआंधार पारी की बदौलत मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 192 रनों का स्कोर बनाया

पंजाब किंग्स को अगर यह मैच जीतना है तो उन्हें मुंबई इंडियंस के खिलाफ 20 ओवर में 193 रन बनाने होंगे।

SuryaKumar Yadav (Pic Source-X)
SuryaKumar Yadav (Pic Source-X)

इस समय आईपीएल 2024 का शानदार मुकाबला पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच चंडीगढ़ में खेला जा रहा है। इस मैच में मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 192 रन बनाए।

मुंबई इंडियंस की शुरुआत इस मैच में काफी खराब रही और ईशान किशन 8 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि, रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए दूसरे विकेट के लिए 81 रन जोड़े। जहां एक तरफ रोहित शर्मा ने 25 गेंदों में दो चौके और तीन छक्कों की मदद से 36 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली, वहीं सूर्यकुमार यादव ने 53 गेंदों में 7 चौके और 3 छक्कों की मदद से 78 रनों की तूफानी पारी खेली।

सूर्यकुमार यादव ने पंजाब किंग्स के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ कड़ा प्रहार किया। सूर्यकुमार के अलावा तिलक वर्मा ने भी काफी अच्छी बल्लेबाजी की और 18 गेंदों में दो चौके और दो छक्कों की मदद से 34* रनों की नाबाद पारी खेली। हार्दिक पांड्या ने 10 रनों का योगदान दिया, जबकि टिम डेविड ने 14 रन बनाए।

पंजाब किंग्स की ओर से हर्षल पटेल ने चार ओवर में 31 रन देकर तीन विकेट झटके, जबकि कप्तान सैम करन ने चार ओवर में 41 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए। एक विकेट कगिसो रबाडा ने लिया।

पंजाब किंग्स को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच जीतने के लिए 193 रनों की जरूरत

पंजाब किंग्स को अगर यह मैच जीतना है, तो उन्हें मुंबई इंडियंस के खिलाफ 20 ओवर में 193 रन बनाने होंगे। पंजाब किंग्स ने अभी तक इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में 6 मैच खेले हैं, जिसमें से दो में उन्होंने जीत दर्ज की है, जबकि चार में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। चार अंकों के साथ पंजाब किंग्स अंकतालिका में आठवें पायदान पर है।

दूसरी ओर मुंबई इंडियंस ने भी 6 मैचों में दो में जीत दर्ज की है, जबकि चार में हार मिली है। वह आईपीएल 2024 की अंकतालिका में टीम 9वें पायदान पर है। पंजाब किंग्स के लिए अच्छी बात यह है कि उनके बल्लेबाज इस समय काफी अच्छे फॉर्म में है और मेजबान इस मैच को अपने नाम जरूर करना चाहेगी।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए