IPL 2024: MI के खिलाड़ी पंजाब के शेरों से बचकर रहना, नेट्स में कर रहे जमकर अभ्यास - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024: MI के खिलाड़ी पंजाब के शेरों से बचकर रहना, नेट्स में कर रहे जमकर अभ्यास

पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2024 में अभी तक छह मैच खेले हैं जिसमें से दो में उन्होंने जीत दर्ज की है जबकि चार में टीम को हार झेलनी पड़ी है।

Punjab Kings (Pic Source-X)
Punjab Kings (Pic Source-X)

आज यानी 18 अप्रैल को इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का शानदार मुकाबला पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच चंडीगढ़ में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें इस शानदार मैच को अपने नाम जरूर करना चाहेंगे। बता दें, पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2024 में अभी तक छह मैच खेले हैं जिसमें से दो में उन्होंने जीत दर्ज की है जबकि चार में टीम को हार झेलनी पड़ी है। चार अंकों के साथ पंजाब किंग्स आईपीएल 2024 की अंक तालिका में आठवें पायदान पर है।

इसी के साथ पंजाब किंग्स के खिलाड़ियों को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच से पहले नेट्स में जमकर अभ्यास करते हुए देखा गया। पंजाब किंग्स ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो साझा की है जिसमें देखा जा सकता है कि टीम के खिलाड़ी नेट्स में जमकर अभ्यास कर रहे हैं। टीम खुद इस मैच में जबरदस्त प्रदर्शन करना चाहेगी।

यह रही वीडियो:

पंजाब किंग्स को अपने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। टीम के बल्लेबाज राजस्थान के खिलाफ अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे थे। हालांकि मुंबई इंडियंस के खिलाफ पंजाब जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए मैच जीतना चाहेगी। राजस्थान के खिलाफ खेले गए मैच में शिखर धवन चोटिल होने की वजह से भाग नहीं ले पाए थे और उनकी जगह टीम की कप्तानी सैम करन ने की थी।

अब पंजाब किंग्स के तमाम फैंस यही दुआ कर रहे होंगे कि शिखर धवन पूरी तरह से ठीक हो जाए और मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में खेलते हुए नजर आए। मुंबई इंडियंस की बात की जाए तो उन्होंने भी अभी तक इस सीजन में 6 मैच खेले हैं जिसमें से दो में उन्होंने जीत दर्ज की है जबकि चार में टीम ने हार झेली है। आईपीएल 2024 की अंक तालिका में मुंबई इंडियंस 9वें पायदान पर है।

मुंबई के लिए भी इस मैच को जीतना बेहद जरूरी है। जो भी टीम इस मैच में हार दर्ज करेगी उनका प्लेऑफ में पहुंचने का पड़ाव और भी मुश्किल हो जाएगा। अगर शिखर धवन इस मैच में भी नहीं खेलते हैं तो उनकी जगह सैम करन को ही टीम की कप्तानी दी जा सकती है।

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?