शानदार बल्लेबाजी के बाद दिखा सिकंदर रजा का अलग अंदाज, एंकर के साथ पंजाबी में की बात
शाहरुख खान और सिकंदर रजा की इस बेहतरीन पारी ने पंजाब को मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई।
अद्यतन - Apr 16, 2023 2:23 pm

शनिवार को खेले गए मैच में पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 2 विकेट से मात दी। पंजाब की ओर से सिकंदर रजा ने बेहतरीन पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाई। बता दें उन्होंने 44 गेंद पर 57 रनों की अच्छी पारी खेली।
पंजाब किंग्स ने शेयर किया सिकंदर रजा की वीडियो
वहीं इस मैच के बाद पंजाब किंग्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सिकंदर रजा का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह पंजाबी में बात करते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल पंजाब ने सिकंदर रजा का एक वीडियो शेयर किया, जो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एंकर उनसे पूछती हैं कि इतनी अच्छी पंजाबी कहां से सीखी तो इसपर सिकंदर रजा कहते हुए नजर आ रहे हैं कि, ये पंजाब दी जर्सी है मेरे भाई। बता दें इस वीडियो पर फैंस अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
यहां देखिए सिकंदर रजा का वो वीडियो
वहीं अगर मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की टीम ने 20 ओवर में 159 रन बनाए। वहीं दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स ने 19.3 ओवर में 161 रन बनाकर इस मुकाबले को जीत लिया।
दरसअल पंजाब की टीम ने बेहद खराब शुरुआत की। अर्थव तायड़े और प्रभसिमरन सिंह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके। लेकिन इसके बाद मैथ्यू शॉर्ट और हरप्रीत सिंह भाटिया ने अच्छा प्रदर्शन कर अपनी टीम को वापस गेम में लाने में मदद की। हालांकि इस जीत के हीरो रहे सिकंदर रजा ने 41 गेंद पर 57 रन बनाए। उनके अलावा शाहरुख खान ने 10 गेंदों में 23 रनों की पारी खेलकर पंजाब को जीत दिलाई।
बता दें शाहरुख खान और सिकंदर रजा की इस बेहतरीन पारी ने पंजाब को मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई। वहीं इस जीत के साथ पंजाब पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर पहुंच गया। बता दें पंजाब का अगला मुकाबला 20 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ होगा।