IPL 2021 के दूसरे फेज के शुरू होने से पहले पंजाब किंग्स की टीम ने इस ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज को जोड़ा अपने साथ - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2021 के दूसरे फेज के शुरू होने से पहले पंजाब किंग्स की टीम ने इस ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज को जोड़ा अपने साथ

झाय रिचर्ड्सन और रिले मेरेडिथ के खेलने की अपडेट मिलने के बाद पंजाब किंग्स ने एलिस को शामिल करने का लिया फैसला।

Nathan Ellis. (Photo by Md Manik/SOPA Images/LightRocket via Getty Images)
Nathan Ellis. (Photo by Md Manik/SOPA Images/LightRocket via Getty Images)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के दूसरे फेज में जहां कई खिलाड़ियों ने अपनी उपलब्धता को लेकर सहमती दी है तो वहीं ऑस्ट्रेलिया के कुछ खिलाड़ियों ने अपना नाम वापस भी लिया है। IPL 2021 के दूसरे फेज में अभी 31 मैच खेले जाने बाकी हैं जिनकी शुरुआत 19 सितंबर से यूएई में होनी है। इसी में पंजाब किंग्स ने झाय रिचर्ड्सन और रिले मेरेडिथ के नाम वापस लेने के बाद अब ऑस्ट्रेलिया के ही तेज गेंदबाज नाथन एलिस को अपनी टीम के साथ जोड़ा है।

नाथन एलिस ने कुछ समय पहले ही खत्म हुई बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज में डेब्यू किया था। हालांकि, इस सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम को 4-1 से हार का सामना करना पड़ा लेकिन एलिस ने डेब्यू मैच में हैट्रिक लेकर सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा था। इससे पहले भी एलिस ने बिग बैश लीग में होबार्ट हरिकेंस की तरफ से खेलते हुए अच्छा प्रदर्शन किया था।

पंजाब किंग्स को जैसे ही झाय रिचर्ड्सन और रिले मेरेडिथ को लेकर अपडेट मिला, उसके बाद उन्होंने एलिस को टीम के साथ जोड़ने के अलावा जल्द ही एक और खिलाड़ी को अपनी टीम के साथ जोड़ने का फैसला कर सकती है। पंजाब किंग्स के सीईओ सतीश मेनन ने क्रिकबज्ज को दिए बयान में कहा कि, हमें झाय और रिले की फिटनेस को लेकर 18 अगस्त तक कुछ भी नहीं पता था। हमें इस बारे में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की प्रेस वार्ता के बाद ही जानकारी मिली जिसके बाद हमने उनके विकल्प के तौर पर नाथन एलिस को शामिल करने का फैसला किया।

शुरुआती फेज में नहीं था अच्छा प्रदर्शन

IPL 2021 के पहले फेज में पंजाब किंग्स के प्रदर्शन को लेकर बात की जाए तो टीम 8 मैच खेलने के बाद सिर्फ 3 में ही जीत हासिल कर सकी थी। इसमें टीम के कप्तान लोकेश राहुल ने जरूर ऊपरी क्रम में अच्छी बल्लेबाजी की थी लेकिन इसके अलावा कोई दूसरा खिलाड़ी उनका साथ देते हुए नहीं दिखा।

हालांकि, अब टीम को उम्मीद है कि यूएई में होने वाले दूसरे फेज में टीम की किस्मत में भी बदलाव देखने को मिल सकता है और बाकी बचे 6 मैचों में बेहतर प्रदर्शन टीम की तरफ से देखने को मिलेगा।

close whatsapp