Punjab Kings

IPL 2024: पंजाब किंग्स ने आगामी सीजन के लिए लॉन्च की नई जर्सी

फ्रेंचाइजी ने शनिवार को चंडीगढ़ के एलांते मॉल में एक कार्यक्रम के दौरान जर्सी का अनावरण किया

Punjab Kings's new jersey
Punjab Kings’s new jersey

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन से पहले पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने टीम की नई जर्सी लॉन्च कर दी है। फ्रेंचाइजी ने शनिवार को चंडीगढ़ के एलांते मॉल में एक कार्यक्रम के दौरान जर्सी का अनावरण किया। इस दौरान कई बड़ी हस्तियां मौजूद रहीं।

पंजाब किंग्स की सह-मालकिन प्रीति जी जिंटा और टीम के कप्तान शिखर धवन ने नई जर्सी का अनावरण किया। कोचिंग स्टाफ के साथ टीम के अन्य सदस्य भी कार्यक्रम में शामिल हुए।

कार्यक्रम में पंजाबी गायक और अभिनेता गिप्पी ग्रेवाल ने चार चांद लगा दिए। उन्होंने समारोह में मौजूद लोगों को अपने परफॉर्मेंस से मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं जसमीत सिंह भाटिया ने अपनी स्टैंडआउट कॉमिक प्रदर्शन से दर्शकों को हंसने पर मजबूर कर दिया।

बता दें कि playR ने पंजाब की नई लाल जर्सी को तैयार किया है, जो अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार बनाई गयी है। नई जर्सी के लिए कपड़ा वियतनाम से आयात किया गया है। यह 20% हल्का और 30% अधिक स्ट्रेचेबल है और इसे पसीना-रोधी, गंध-विरोधी, बैक्टीरिया-रोधी और एंटी-पिलिंग तकनीकों के साथ डिजाइन किया गया है।

नई जर्सी यूवी किरणों के प्रति भी प्रतिरोधी है और इसलिए रंग फीका पड़ने से बचाएगी। नई जर्सी पंजाब किंग्स की वेबसाइट (Punjab Kings’s Website) और भारत में जल्द ही लॉन्च होने वाले ऐप पर उपलब्ध होगी। यह अंतरराष्ट्रीय फैन्स के लिए यूके, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और यूएई में भी उपलब्ध होगा।

अब तक एक बार भी नहीं जीता खिताब

पंजाब किंग्स (Punjab Kings) टीम की बात करें तो उसने अब तक एक बार भी खिताब नहीं जीता है। वह 2014 के बाद से अब तक प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर सका है। पिछले सीजन में टीम को 14 मुकाबलों में से 6 में जीत नसीब हुई थी, जबकि 8 में उसे शिकस्त मिली। टीम 12 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में 8वें पायदान पर रही थी।

IPL 2024 के लिए Punjab Kings का स्क्वॉड:

शिखर धवन, जितेश शर्मा, जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, हरप्रीत भाटिया, राइली रूसो, शशांक सिंह, क्रिस वोक्स, विश्वनाथ प्रताप सिंह, आशुतोष शर्मा, तनय त्यागराजन, अथर्व तायडे, ऋषि धवन, सैम करन, सिकंदर रज़ा, शिवम सिंह, प्रिंस चौधरी, हरप्रीत बराड़, अर्शदीप सिंह, कगिसो रबाडा, नाथन एलिस, राहुल चाहर, विदवथ कावेरप्पा, हर्षल पटेल।

 

close whatsapp