पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए Mohsin Naqvi - क्रिकट्रैकर हिंदी

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए Mohsin Naqvi

तीन साल के कार्यकाल के लिए हुआ है मोहसिन नकवी का चयन

Mohsin Naqvi (Image Credit- Twitter X)
Mohsin Naqvi (Image Credit- Twitter X)

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के नए अध्यक्ष के रूप में पाकिस्तानी पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) का चयन हो गया है। हालांकि, नकवी का चयन क्रिकेट बोर्ड में राजनीतिक पहुंच को दर्शाता है। साथ ही बता दें कि वह अब चेयनमैन के पद पर अगले तीन सालों के लिए बने रहेंगे।

साथ ही दिसंबर 2022 में रमीज राजा के फुल टाइम चेयरमैन के बाद से मोहसिन नकवी पहले ऐसे चेयरमैन हैं जिन्होंने फुलटाइम पीसीबी को जाॅइन किया है। हालांकि, इससे पहले नजम सेठी, जाका अशरफ अस्थाई चेयरमैन के रूप में काम कर चुके हैं।

तो वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में चलन रहा है कि यहां पर अध्यक्ष के चुनाव में अक्सर राजनीतिक दखल देखने को मिलती है। पाकिस्तान के वर्तमान प्रधानमंत्री पीसीबी के सरंक्षक होते हैं और उन्हें बोर्ड के चेयनमैन चुनने वाली 10 सदस्यीय संस्था में से दो अधिकारियों को नामित करने का अधिकार होता है।

दूसरी ओर, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयनमैन बनने पर 45 वर्षीय मोहसिन नकवी ने कहा- सर्वसम्मति से चुने जाने पर मैं बहुत सम्मानित और विनम्र महसूस कर रहा हूं। मैं देश में खेल के स्तर को उन्नत करने और पाकिस्तान में क्रिकेट प्रशासन में व्यावसायिकता लाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हूं।

पीसीबी चेयनमैन बनने के बाद मोहसिन के सामने देश में घरेलू क्रिकेट को मजबूत करने की अहम जिम्मेदारी होगी। जिससे कि नेशनल टीम के प्रदर्शन में भी सुधार देखने को मिले। गौरतलब है कि हाल में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दौरे पर गई थी, जहां उसे ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट सीरीज में 3-0 तो न्यूजीलैंड से टी20 सीरीज में 4-1 से हार का सामना करना पड़ा था।

दूसरी ओर, आपको 45 साल के मोहसिन नकवी के बारे में जानकारी दें तो उनका पूरा नाम सैयद मोहसिन रजा नकवी है, जो पाकिस्तान के स्टेट ऑफ पंजाब के मुख्यमंत्री भी हैं। पीसीबी के बोर्ड और गवर्नर्स ने उन्हें पीसीबी के 37वें चेयरमैन के रूप में चुना।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए