पंजाब टीम Shashank Singh के नाम की जप रही है माला, होटल में किया बल्लेबाज का Cake Facial - क्रिकट्रैकर हिंदी

पंजाब टीम Shashank Singh के नाम की जप रही है माला, होटल में किया बल्लेबाज का Cake Facial

पंजाब टीम ने अपनी जीत का जश्न ड्रेसिंग रूम में जमकर मनाया।

(Image Credit- Instagram)
(Image Credit- Instagram)

मैदान से लेकर सोशल मीडिया तक Shashank Singh के नाम की गूंज है, जो खिलाड़ी एक समय के लिए पंजाब टीम की गलती था। उस खिलाड़ी ने अपनी टीम के लिए जीत कहानी लिखी और टीम को 2 अंक दिलाए। वहीं असली खेल तो मैच के बाद शुरू हुआ, जिसका नजारा ड्रेसिंग रूम में देखने को मिला और उसका वीडियो सुपर वायरल हो रहा है इंटरनेट पर।

पहले कई टीमों से खेल चुके हैं Shashank Singh

जी हां, अगर आपको लग रहा है कि Shashank Singh ने पंजाब से ही IPL खेला है, तो आप गलत हैं। ये धाकड़ बल्लेबाज पंजाब टीम से पहले राजस्थान टीम का हिस्सा रहा है, साथ ही कुछ समय तक शशांक दिल्ली टीम में भी रहे थे और SRH टीम से भी उन्होंने IPL खेला था। लेकिन किसी भी टीम ने इस बल्लेबाज को अपनी टीम से ज्यादा मौके नहीं दिए थे और अब वो पंजाब से लगातार मैच खेल रहे हैं इस सीजन।

बल्लेबाज Shashank Singh जैसे ही होटल पहुंचे और…

*पंजाब टीम ने अपनी जीत का जश्न ड्रेसिंग रूम में जमकर मनाया।
*होटल पहुंचने के बाद  Shashank Singh ने काटा एक शानदार केक।
*जिसके बाद साथी खिलाड़ियों ने बल्लेबाज के चेहरे पर लगाया दिया सारा केक।
*वहीं इस दौरान कप्तान धवन ने धमाकेदार जीत पर दी एक कमाल की स्पीच।

पंजाब टीम ने Shashank Singh को नहीं छोड़ा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Punjab Kings (@punjabkingsipl)

जीत के बाद का नजारा कुछ इस प्रकार था

 

View this post on Instagram

 

A post shared by IPL (@iplt20)

गिल लौट आए हैं अपनी लय में

दूसरी ओर कल भले ही पंजाब के खिलाफ गुजरात टीम को हार मिली हो, लेकिन इस दौरान गुजरात टीम के कप्तान यानी की शुभमन गिल  लंबे समय बाद अपनी लय में लौट आए हैं। जहां गिल ने कल पंजाब के खिलाफ अपना बल्ला जमकर चलाया और इस दौरान उन्होंने अपनी पारी में 89 रन बनाए 48 गेंदों का सामना करते हुए। अब तक लीग में पंजाब ने 4 मैच खेले हैं और टीम को 2 में जीत तो 2 में हार सामना करना पड़ा है। वहीं गुजरात का भी ये ही सीन  है और टीम के खाते में 2 जीत के साथ 2 हार है।

close whatsapp